रविवार को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ चल रही चार मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलने जा रहा है। गकेबहरा में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। पहला मैच 61 रन से अपने नाम कर टीम इंडिया ने सीरीज का शानदार आगाज किया। ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव की नजरें दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल करने पर है। लेकिन इससे पहले मैच का समय बदल दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि अब फैंस कब, कहां और कैसे इस भिड़ंत का लुत्फ उठा सकते हैं?
ऐसे देख सकते हैं दूसरा टी20 मैच
भारतीय टीम का दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SA) में दक्षिण अफ्रीका का गकेबहरा के सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने इस भिड़ंत की टाइमिंग में बदलाव किया है। दरअसल, 8 नवंबर को पहला मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ था। लेकिन दूसरा मुकाबला भारत के समय के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों कप्तानों के बीच शाम 7 बजे टॉस प्रक्रिया होगी। क्रिकेत्त फैंस इस मैच का मुफ़्त में लुत्फ उठा सकते हैं।
मुफ़्त में देख सकते हैं मैच
भारत में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जारी चार मैच की टी20 सीरीज की स्ट्रीमिंग के अधिकार जियोसिनेमा को सौंपे गए हैं। लिहाजा, दर्शक अपने मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड कर फ्री मैच का मजा ले सकते हैं। अगर बात की जाए टीवी की तो IND vs SA टी20 सीरीज के चारों मुकाबलों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 टीवी चैनल पर होगा. एसडी और एचडी दोनों ही चैनल पर यह मैच आएगा।
दूसरा टी20 मैच अपने नाम करना चाहेगी सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी
डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने प्रोटियाज़ टीम पर दबाव बनाया और 61 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। ऐसे में अब दूसरा मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज पर अपनी पकड़ और भी मजबूत करना चाहेगी। बता दें कि लंबे समय से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के हाथों कोई भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई है।
साल 2006, 2011 और 2018 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। जबकि 2023 में आयोजित टी20 सीरीज दोनों के बीच ड्रॉ पर समाप्त हुई। इस बीच 2012 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रौंदने में सफल रही थी। इस दबदबे को कायम रखते हुए सूर्यकुमार यादव एक बार फिर भारतीय टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: छोटे Shubman Gill का रणजी ट्रॉफी में धमाल, 13 चौके-3 छक्के जड़कर 124 गेंदों में बना डाले इतने रन
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से बाहर हुए रोहित शर्मा! ये खिलाड़ी बना 15 सदस्यीय टीम का कप्तान, श्रेयस-ईशान की वापसी