Shubman Gill: शुभमन गिल टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें तकनीकी रूप से बेहद शानदार बल्लेबाज मानते हैं। उनकी बल्लेबाजी में भी यह देखने को मिला है। अब भारत को गिल जैसा बल्लेबाज एक और मिल गया है, जिसने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से तूफान मचाया है और रणजी में शानदार पारी खेली है। अब यह खिलाड़ी कौन है, चलिए सबसे पहले यह बताते हैं। साथ ही उसका कारनामा भी बताते हैं
Shubman Gill को आइडल मानता है ये खिलाड़ी
दरअसल, यहां जिस बल्लेबाज की तुलना शुभमन गिल (Shubman Gill) से की जा रही है। वह कोई और नहीं बल्कि मुंबई के अंगकृष रघुवंशी हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए कहर बरपाया है। आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई और ओडिशा के बीच मुकाबला चल रहा है। मैच में ओडिशा ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए अंगकृष रघुवंशी का तूफान देखने को मिला।
अंगकृष रघुवंशी ने 92 रन बनाए
शुभमन गिल (Shubman Gill)से तुलना होने वाले अंगकृष रघुवंशी ने टेस्ट में वनडे के अंदाज में रन बनाए। उन्होंने 124 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की पारी खेली। वे शतक से सिर्फ 8 रन दूर हैं। अगर उनकी 92 रनों की पारी की बात करें तो उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए। टीम में जगह बनाने के लिए उनका यह प्रदर्शन काफी अहम है।
क्योंकि मुंबई ने उन्हें यहां पृथ्वी शॉ की जगह खिलाया था। उनकी जगह खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने 92 रनों की पारी खेलकर अपनी जगह पक्की कर ली है। अगर वे इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते रहे तो पूरी संभावना है कि वे जल्द ही टीम इंडिया में भी एंट्री कर सकते हैं
कौन हैं अंगकृष रघुवंशी
आपको बता दें कि अंगकृष रघुवंशी मुंबई के युवा बल्लेबाज हैं, जो बतौर ओपनर खेलते हैं। वे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। अपने पहले ही मैच में उन्होंने महज 27 गेंदों पर 54 रनों की दमदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और तीन छक्के लगाए थे। अगर उनके ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें, तो 10 मैचों में युवा बल्लेबाज ने 155.24 की स्ट्राइक रेट और 23 की औसत से कुल 165 रन बनाए।
इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी का नाम टेनिस स्टार खिलाड़ी सानिया नेहवाल के साथ विवाद के कारण भी चर्चा में आया था। रघुवंशी ने साइना नेहवाल के बयान का मजाक उड़ाया था और उन्हें जसप्रीत बुमराह से 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का सामना करने के लिए कहा था। हालांकि, बाद में उन्हें अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें : CSK के खिलाड़ी ने दिया धोखा, IPL 2025 से पहले अचानक वापस लिया नाम, फैंस के बीच पसरा मातम