SA vs IND: बिना दर्शकों के खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच, इस वजह से सीएसए ने लिया बड़ा फैसला

Published - 20 Dec 2021, 09:58 AM

IND vs SA: ODI टीम और कप्तान का चयन करने के लिए चयनकर्ताओं ने मांगा समय, Team India में बदलाव की उम्...

SA vs IND: साउथ अफ्रीका दौरे पर मौजूद टीम इंडिया (Team India) प्रैक्टिस सेशंस में पसीना बहा रही है। दोनों ही टीमें 26 दिसंबर से शुरु होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए जी जान से तैयारी कर रही हैं। मगर इस बीच रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में दर्शकों को मैदान पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके पीछे वजह है कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन।

बंद दरवाजों में खेला जाएगा Boxing Day Test

Boxing Day Test
Team India Tour Of South Africa 2021-22, Boxing Day Test

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। असल में सेंचुरियन में खेले जाने वाले Boxing Day Test (SA vs IND) मैच में फैंस को आने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए टिकटों की बिक्री नहीं की है। बीते कुछ हफ्तों से साउथ अफ्रीका में ओमिक्रॉन और कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है।

दो हजार लोग देख सकेंगे मैच

Boxing Day Test
Boxing Day Test

Boxing Day Test को लेकर फैंस में काफी जोश है। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक इस मैच के लिए कुछ प्रतिनिधियों को मैदान पर जाने की अनुमति मिलेगी। साउथ अफ्रीका में कोविड-19 प्रतिबंध के चलते दो हजार लोगों को एकत्रित होने की छूट दी गई है। जिसके चलते पहले खबर आई थी कि भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज के दौरान दो हजार दर्शकों को मैदान पर जाने की अनुमित मिलेगी।

इसके बाद कहा गया कि अगर ओमिक्रॉन के मालमों में कभी आई तो दर्शकों की संख्य़ा में इजाफा किया जाएगा। बताते चलें, भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसका आगाज 19 जनवरी से होगा।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

SA vs IND Match Prediction | IPL 2022 Auction | SA vs IND Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

team india bcci csa South Africa Vs India