भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है। धुआंधार बल्लेबाजी कर वह फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे। बांग्लादेश के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। वहीं, अब संजू सैमसन को अपने इस तूफ़ानी प्रदर्शन का इनाम मिला है। IND vs SA टी20 सीरीज खत्म होने के बाद उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। 23 नवंबर से वह (Sanju Samson) इस भूमिका में नजर आने वाले हैं।
संजू सैमसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
संजू सैमसन (Sanju Samson) पिछले कई दिनों से अपनी बल्लेबाजी की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी आखिरी पांच पारियों में तीन शतक जड़ने के बाद उन्होंने सबके दिन में अपनी छाप छोड़ी। वहीं, अब केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने संजू सैमसन को केरल टीम की कमान सौंपी है। 23 नवंबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का आगाज होने वाला है, जिसका समापन 15 दिसंबर को होगा। दरअसल, जनवरी तक टीम इंडिया को कोई भी वाइट बॉल मैच नहीं खेलना है, जिसकी वजह से 30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज ने घरेलू टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया।
इस दिन खेलेंगे पहला मैच
23 नवंबर को संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई में केरल टीम सर्विसेज के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का पहला मुकाबला खेलेगी, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को दी गई है। बता दें कि केरल को गोवा, मुंबई, महाराष्ट्र, सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ ग्रुप ई में रखा गया।
इन टीमों के बीच होने वाले मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित होंगे। मालूम हो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 से पहले संजू सैमसन ने रणजी ट्रॉफी में भी शिरकत की थी, जिसमें वह सचिन बेबी की कप्तानी में खेलते नजर आए थे।
संजू सैमसन के अलावा ये भारतीय खिलाड़ी भी आएंगे नजर
जहां एक तरफ भारतीय टीम 22 नवंबर से औसट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलेगी, तो वहीं कुछ खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में अपना जलवा बिखेरेंगे। इस टूर्नामेंट में संजू सैमसन (Sanju Samson) के अलावा और भी कई भारतीय खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैं। सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ऋतुराज गायकवाड, रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार समेत और भी कई धुरंधरों ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के लिए केरल की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), सचिन बेबी, रोहन कुन्नूमल, जलज सक्सेना, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजरुद्दीन, बसिल थम्पी, एस निजार, अब्दुल बासित, ए स्कारिया, अजनस ईएम, सिजोमन जोसेफ, मिधुन एस, वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी, बसिल एनपी, शराफुद्दीन एनएम, निधीश एमडी।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4.....सूर्यकुमार यादव ने रणजी में भी मचाया कोहराम, विकराल रूप दिखाते हुए ठोक डाला दोहरा शतक