टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए BCCI ने भारत के कप्तान और उपकप्तान का किया ऐलान, गंभीर के कहने पर इन 2 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

टीम इंडिया को अगला टी20 विश्व कप 2026 में (T20 World Cup 2026) खेलना है। इस टूर्नामेंट में कप्तान और उपकप्तान की भूमिका में कौन होगा इसकी तस्वीर बीसीसीआई साफ कर चुकी है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
t20 wc

T20 World Cup 2026भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। अगला विश्व कप अब 2026 में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर चुके है।

टीम मैनेजमेंट के सामने इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की भी चुनौती होगी। चलिए आपको बताते हैं 2026 टी20 वर्ल्ड कर के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान और उपकप्तान कौन होगा और किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बोर्ड का ऑफिशियल ऐलान, मोहम्मद शमी को स्क्वॉड में किया शामिल, खेलेंगे इतने मैच

सूर्यकुमार यादव होंगे Team India के कप्तान

surya

अगले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव हो सकते हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट के बाद से ही सूर्य भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हाल ही में उनके नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में टी20 सीरीज में शिकस्त दी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के कप्तानी के आंकड़े भी शानदार रहे हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक 17 में से 13 मुकाबले जीते हैं।

इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है उपकप्तान 

सूर्यकुमार कुमार यादव के अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वह मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी ऑलराउंडर है। इसके अलावा उनके पास कप्तानी भी खासा अनुभव है। पांड्या ने टी20आई में भारत के लिए 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 10 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। सूर्य की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या टीम की कमाल संभालने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होंगे।

इन दो खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी 

साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज से शुभमन गिल (Shubhman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर कर दिया गया था, क्योंकि दोनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। लेकिन ये दोनों ही बल्लेबाज अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में शामिल किए जा सकते हैं। जायसवाल 2024 वर्ल्ड कप के स्क्वाड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था। जबकि गिल भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ थे। हालांकि रोहित शर्मा विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में खेलना तय है।

यहां देखे T20 World Cup 2026 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

यह भी पढ़ेंः6,6,6,6,6,6,... दारू पीकर इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने मचाया उधम, गेंदबाजों को मार-मारकर ठोक डाले ODI में 175 रन, जड़े 21 चौके-7 छक्के

team india Suryakumar Yadav T20 World Cup 2026