बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच बोर्ड ने किया नए कोच का ऐलान, 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को मिली जिम्मेदारी

भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जंग लड़ रही है। इस बीच दो वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को हेड कोच का पद मिल गया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
23 years old Australian Cricketer Adi Dave passed away during Border Gavaskar Trophy 2024-25

भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जंग लड़ रही है। 14 दिसंबर से गाबा में दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए आमने-सामने है। बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में कंगारू खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान को बोर्ड ने हेड कोच नियुक्त कर दिया है। जल्द ही यह दिग्गज अपना कार्यकाल शुरू करेगा।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच हेड कोच बना ये दिग्गज 

Border Gavaskar Trophy के बीच आई बड़ी खबर 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy) के तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम गाबा में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। शनिवार से जारी इस मैच में बारिश का काफी प्रभाव रहा है। ब्रिस्बेन के खराब मौसम की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा है। 17 दिसंबर को हुए चौथे दिन के खेल का मजा भी बारिश ने किरकिरा किया। इस बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट आया है। दरअसल, क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक माइल्स बासकोम्बे ने टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले डेरेन सैमी को इस भूमिका के लिए चुना है। 

इस दिन संभालेंगे कमान 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने डेरेन सैमी को तीनों फॉर्मेट के लिए टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। माइल्स बासकोम्बे ने सेंट विंसेंट में बोर्ड के त्रैमासिक संवाददाता सम्मेलन में क्रिकेट फैंस को इस बात की जानकारी दी। वह एक अप्रैल 2025 से टेस्ट टीम के मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इस प्रारूप में वह आंद्रे कोली को रिप्लेस करेंगे। डेरेन सैमी ने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा कि वह टेस्ट टीम की मदद करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया, “किसी भी पद में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है और इस नई भूमिका के साथ उन्होंने नई दिशा तय की है।

वेस्टइंडीज को बना चुके हैं दो बार चैंपियन 

डेरेन सैमी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। बतौर कप्तान उन्होंने वेस्टइंडीज को दो बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताया है। इसी के साथ वह खुद को प्रभावशाली लीडर के रूप में साबित कर पाए। वहीं, अब उनके कंधों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वेस्टइंडीज टीम को पुनर्जीवित करने की जिम्मेदारी है। कैरेबियाई टीम पिछले कई वर्षों से फ्लॉप नजर आ रही है। बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी विंडीज़ टीम क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई थी। 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया तय, रोहित-सिराज बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

Border-Gavaskar trophy west indies cricket team ind vs aus