इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया तय, रोहित-सिराज बाहर, ये खिलाड़ी बना कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं, जिसके लिए स्क्वॉड को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India, India vs England ,  Ind vs Eng

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र खत्म हो जाएगा। नए चक्र की शुरुआत अगले साल जून में इंग्लैंड दौरे से होगी, जब भारत की टीम को मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। यह नए WTC चक्र का भारत का पहला विदेशी दौरा होगा। BCCI इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को कैसे तैयार करेगी?  कप्तान की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी? यह एक बड़ा सवाल है, तो चलिए इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है Team India की कमान 

Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी में बदलाव तय है। इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को भारत की जिम्मेदारी मिले। इसकी वजह यह है कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें सामने आई थीं, जब भारत अपने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से सीरीज हार गया था। फिर चर्चा हुई कि अगर भारत BGT में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता और WTC 2024-25 के फाइनल में नहीं पहुंचता तो हिटमैन को बाहर किया जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह संभालेंगे जिम्मेदारी!

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की स्थिति देखें को दोनों ही सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, लेकिन तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए चौथा और पांचवां मैच काफी अहमियत रखता है। अगर कप्तान दोनों मैच हार जाते हैं तो वह अपनी कप्तानी खो सकते हैं। उनकी जगह जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि अब तक वह टेस्ट क्रिकेट में एक भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। ऐसे में उन्हें जिम्मेदारी मिल सकती है।

मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता 

गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) से बाहर किया जा सकता है। क्योंकि लंबे समय से उनका प्रदर्शन कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका है। खासकर जरूरत के समय वो बुमराह का साथ नहीं दे पा रहे हैं। या यूं कहें कि उनके प्रदर्शन में वो निरंतरता नहीं बन पा रही है, जिसका खामियाजा भारत को हार के साथ भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्हें टीम से बाहर कर सकता है, जबकि मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। वे फिलहाल सैयद मुश्ताक में खेले हैं और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड 

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मयंक यादव।

ये भी पढ़िए: हो गया फैसला, आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री?

team india Mohammed Siraj Ind vs Eng Rohit Sharma