भारतीय युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आए दिन सुर्खियों मे बने रहे हैं। काबिलियत होने के बावजूद 25 वर्षीय खिलाड़ी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा चयनकर्ताओं की उन्हें घरेलू टीम में भी शामिल करने में कोई खास दिलचस्पी नहीं है। रणजी ट्रॉफी के बाद पृथ्वी शॉ को विजय हज़ारे ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद सिलेक्टर्स पर कई सवाल भी खड़े किए गए। वहीं, अब उनके (Prithvi Shaw) ड्रॉप होने को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। आइए इस लेख के जरिए विस्तार में जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
इस वजह से हो रहे हैं पृथ्वी शॉ टीम से बाहर
आंध्र प्रदेश में 50 ओवर के टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का रोमांच भारत में 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इसमें कई भारतीय खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को ड्रॉप कर तगड़ा झटका दिया है। लिस्ट ए में शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद से ही चयनकर्ताओं पर कई सवाल उठ रहे हैं। इस बीच MCA के एक सूत्र ने इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
सुधरी होगी ये कमी
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक MCA के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि खराब फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन की वजह से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का टीम में चयन नहीं हुआ है। सूत्र ने बताया कि,
“फिटनेस की चिंता तो है ही, लेकिन अभी प्रदर्शन भी अच्छा नहीं है। उन्हें अपनी फिटनेस, अनुशासन और प्रदर्शन पर काम करने की जरूरत है। मुख्य मुद्दा फिटनेस का है। आप मैच देखते हैं। आपको अंदाजा हो जाता है, है ना? बस उनके शरीर को देखकर ही फिटनेस की समस्या साफ दिखाई देती है।”
2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच
गौरतलब है कि खराब फिटनेस और फ़ॉर्म की वजह से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। टीम से बाहर होने के बाद उनका नाम कई बार विवादों से भी जुड़ा। इसके अलावा पृथ्वी शॉ के कई आपत्तिजनक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। उनकी हरकतों के कारण उनका टीम में वापसी करना मुश्किल हो गया है। हालांकि, अगर वह अनुशासन, फिटनेस और फ़ॉर्म मे सुधार कर लेते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे दोबारा खुल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा अलविदा
यह भी पढ़ें: "17 साल से खेल रहे हैं", रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर उनके ही फेवरेट खिलाड़ी ने उठाएं सवाल, दे डाली ये सलाह