RCB vs DC, STAT REPORT: इस मैच में बने 14 बड़े रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स ने रच दिए एक और इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
IPL 2021: एबी डिविलियर्स ने सबसे कम गेंदों में यह रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों को छोड़ा पीछे

आईपीएल में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम नजर आ रही है. जहाँ पर दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाये. दिल्ली कैपिटल्स ये मैच 1 रनों से हार गयी. इस मैच में 14 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. एबी डिविलियर्स ने रच दिया इतिहास.

यहाँ पर देखें मैच में बने 14 बड़े रिकॉर्ड

publive-image

1. आरसीबी की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह 16वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 25 मैच खेले गए थे, जिसमे 10 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हुए थे. वहीं आरसीबी ने 15 मैच जीते हुए थे.

2. आरसीबी की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. एबी डिविलियर्स ने आज आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं. वह आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बने हैं.

4. एबी डिविलियर्स आईपीएल इतिहास में 5000 रन तक पहुंचने वाले वार्नर के बाद दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं.

publive-image

5. सबसे तेज 5000 आईपीएल रन:

135 पारियां: डेविड वार्नर
157 पारियां: विराट कोहली
161 पारी: एबी डिविलियर्स *
168 पारियां: शिखर धवन
173 पारियां: सुरेश रैना
187 पारियां: रोहित शर्मा

6. आईपीएल में खिलाड़ियों की संख्या,

1000 से अधिक रन के साथ: 76
2000 से अधिक रन के साथ: 39
3000 से अधिक रन के साथ: 17
4000 से अधिक रन के साथ: 10
5000 से अधिक रन के साथ: 6
6000 से अधिक रन के साथ: विराट कोहली

publive-image

7. अमित मिश्रा ने आज ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया. वह 6 पारियों में 5 बार ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर चुके हैं.

8. एबी डिविलियर्स ने आज 42 गेंदों पर 75 रन का एक नाबाद अर्धशतक लगाया. यह उनके आईपीएल करियर का 40वां अर्धशतक था.

9. आरसीबी टीम की यह टूर्नामेंट में पांचवी जीत थी. वह इस सीजन 5 मैच जीतने वाली पहली टीम बनी है.

10. हर्षल पटेल ने आज 2 विकेट हासिल किये. उनके आईपीएल 2021 में अब कुल 17 विकेट हो गए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं.

publive-image

11. आवेश खान IPL2021 में:

4-0-23-2
4-0-32-3
4-0-33-1
2-0-15-2
4-0-34-3
4-0-24-1

12. आईपीएल में 1,000 रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी:

20y 218d: ऋषभ पंत
21y 169d: पृथ्वी शॉ *
21y 183d: संजू सैमसन

13. 27 अप्रैल, 2016: डीसी 1 रन से हार बनाम गुजरात लायंस, 173 रनों का पीछा करते हुए
27 अप्रैल, 2021: डीसी 1 रन से हार बनाम आरसीबी, 172 रनों का पीछा करते हुए

14. ज्यादातर मैच IPL में 1 रन से जीते
3 एमआई
3 आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स दिल्ली कैपिटल्स