आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है। रिटेंशन लिस्ट जारी कर देने के बाद सभी टीमें अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हुई है। नवंबर के अंत में एक मेगा नीलामी का आयोजन किया जा सकता है, जिसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर पैसा बरसाती नजर आ सकती हैं। लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खूंखार खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अगले सत्र के लिए खुद को अनुपलब्ध रखा है।
IPL 2025 से पहले बेन स्टोक्स ने लिया बड़ा फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नीलामी में अपना नाम न देने का फैसला करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो वह अपना राष्ट्रीय कर्तव्य पूरा करने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक बेन स्टोक्स ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं, जिसकी वजह से उन्होंने आईपीएल 2025 मिस करने का मन बनाया है।
CSK का थे हिस्सा
बेन स्टोक्स का आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा है। चोट के कारण उन्हें इस मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का ज्यादा मौका नहीं मिला है। आईपीएल 2023 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। लेकिन इंजरी के चलते बेन स्टोक्स को बीच सीजन ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद वह आईपीएल 2024 के लिए भी उपलब्ध नहीं हो सके।
टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने पिछले सीजन से खुद को दूर रखा था। इसकी वजह से सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया। बता दें कि बेन स्टोक्स सीमित ओवर के क्रिकेट में भी वापसी करने वाले हैं। वर्ष 2023 में अपना अंतिम सीमित ओवरों का मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने वनडे संन्यास से यू-टर्न ले लिया है।
IPL में रहा है ऐसा प्रदर्शन
गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने आईपीएल से पहले अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता दी है। दरअसल, अगले साल इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है। बता दें कि 2025 में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद एशेज सीरीज का भी आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 21 नवंबर से होगी, जबकि आखिरी मैच 8 जनवरी को खेला जाना है। इसी के साथ बताते हुए चले कि बेन स्टोक्स ने 45 आईपीएल मैच में 935 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 विकेट झटकी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले Shubman Gill ने गुजरात टाइटंस के लिए किया ऐसा काम, यकीन मानिए आप भी ठोकेंगे सलाम
यह भी पढ़ें: 313 दिन में मालामाल से कंगाल हुआ ये खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी ने दिया ऐसा झटका, अब शायद ही खेलेगा IPL 2025