Shubman Gill: आईपीएल 2025 से पहले रिटेंशन को लेकर हलचल मची हुई है। 31 अक्टूबर को सभी टीमें अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर करेंगी, जिसे लेकर फैंस में काफी रोमांस है। रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी होने से पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल ने ऐसा काम किया है, जिसे सुनकर हर कोई सलाम करने वाला है। क्या है ये काम, पहले ये जान लीजिए
गुजरात टाइटन्स के लिए Shubman Gill ने किया ये काम
दरअसल, गुजरात टाइटन्स को लेकर ऐसी खबर सामने आ रही है कि वो तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इन तीन खिलाड़ियों में जादुई स्पिनर राशिद खान, शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को रिटेन करने की जानकारी टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात गिल की जगह राशिद को अपना पहला रिटेंशन बना रही है। गिल दूसरे नंबर पर हैं।
गिल की सैलरी में कटौती हुई
यानी गुजरात टाइटन्स राशिद खान को 18 करोड़ और शुभमन गिल (Shubman Gill) को 14 करोड़ में अपने साथ रखने जा रही है। आपको बता दें कि यह गिल का फैसला था। टीम ने उन्हें दूसरे नंबर पर बरकरार रखा। साथ ही, पर्स में जितना संभव हो सके उतने पैसे वाले ऑप्शन में एंट्री की। इस जानकारी की पुष्टि टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में की है। इसकी वजह यह है कि गिल भविष्य के लिए टीम बनाने पर ध्यान दे रहे थे और नहीं चाहते थे कि फ्रेंचाइजी अपने पर्स में बहुत ज्यादा पैसे लगाए, इसलिए उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले सैलरी में कटौती करने का फैसला किया।
अनुभवी खिलाड़ियों पर है गुजरात की नजर
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटन्स में डेब्यू किया था, अपने डेब्यू सीजन में ही इस टीम ने खिताब अपने नाम किया था। फिर अगले सीजन में यह उपविजेता रही थी। इसके बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टीम की कमान संभाली। लेकिन टीम का प्रदर्शन भी खराब रहा। इसकी वजह यह थी कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी बहुत कम थे। तीनों सीजन में गुजरात के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कमी थी। लेकिन इस बार इस टीम को अनुभवी खिलाड़ियों को मेगा विकल्प में शामिल करना चाहिए।
ये भी पढ़िए : 130 IPL मैच खेलने वाले को रिटेन नहीं करेगी Gujarat Titans, 2022 में ट्रॉफी जिताने में था बड़ा हाथ