Babar Azam: इंग्लैड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुलतान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की वापसी हुई है जबकि बाबर आजम (Babar Azam) को पूरी सीरीज से बाहर कर दिया है।
वह पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर थे। उन्हें ड्रॉप करने के बाद से ही क्रिकेट एक्सपर्ट की तरफ से लग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। अब रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भी बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ेंः 11 मैच-5 शतक और 121 का औसत, Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी की जगह पक्की! 29 की उम्र में करेगा डेब्यू?
Babar Azam को बाहर करने पर भड़के Ramiz Raja
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान और प्रमुख रमीज राजा ने बाबर आजम को ड्रॉप करने के फैसले को समझ से परे बताया है। उनका कहना है कि बाबर (Babar Azam) इस टीम के सबसे बड़े चेहरे हैं। अब प्रायोजक मेन इन ग्रीन साइड में निवेश करने से सावधान रहेंगे। स्काइ स्पोर्ट्स के बात करते हुए उन्होंने कहा-
"यह बाबर का फैसला होना चाहिए था कि वह अंतिम एकादश से समय निकालना चाहते हैं या नहीं। मुझे लगता है कि यह बिना सोचे-समझे की गई प्रतिक्रिया थी। नए चयनकर्ताओं की राय यह थी कि उन्हें आराम की जरूरत थी और उन्हें पूरी तरह से टीम से बाहर कर दिया गया था।"
"It should've been Babar's call" 👀
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) October 15, 2024
Ramiz Raja discusses Babar Azam being dropped from the second Test 🇵🇰 pic.twitter.com/5Qsyn6SrJM
Babar Azam के साथ ये खिलाड़ी भी हुए बाहर
इंग्लैड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 47 रनों से मिली हार से बौखलाए पाकिस्तान ने इंग्लैड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बाबर आजम के साथ कुछ और बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इन खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का नाम भी शामिल था। इन दोनों खिलाड़ियों पर भी सेलेक्टर्स की तलवार लटकी हुई थी। बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से मिली हार के बाद से ही शाहीन अफरीदी को ड्रॉप किए जाने की खबरें सामने आ रही थी।
पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लिया फैसला
बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह- ये तीनों खिलाड़ी ही पिछले 4-5 सालों से टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अहम सदस्य रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ टेस्ट मैचों ये तीनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं। जिसके चलते पीसीबी की नई चयन समिति ने ये कड़ा कदम उठाया है। बाबर 2023 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं। जिसके चलते अब उनके लिए टेस्ट टीम में वापसी भी आसान नहीं रहने वाली।
यह भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान के खिलाफ Australia Cricket Team का ऐलान, इन 3 खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी