IPL 2025:आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने 25 या 26 नवंबर के आसपास हो सकता है। ऑक्शन से पहले एक खिलाड़ी भारी घाटे में आ गया है। खास बात यह है कि पिछली नीलामी में यह काफी अच्छी कीमत पर बिका था। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण इस खिलाड़ी को टीम में रिटेन नहीं किया गया है, जिसके कारण इसे अब भारी नुकसान हुआ है, अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी को हुआ घाटा
मालूम हो कि पिछले साल आईपीएल 2024 (IPL 2025) के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल स्टार्क को 24 करोड़ से ज्यादा की बड़ी बोली लगाकर खरीदा था। यह आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली है। वह इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।
लेकिन उनका प्रदर्शन इस बोली के आसपास भी नहीं रहा। वह पूरे सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के गेंदबाज ने क्वालीफायर 1 और फाइनल मैच में काफी धारदार गेंदबाजी की, जिसकी बदौलत कोलकाता आईपीएल 2024 का खिताब जीतने में सफल रही।
केकेआर मिशेल स्टार्क को रिलीज करेगी
स्टार्क ने क्वालीफायर और फाइनल मैच में क्रमश: 34 रन देकर 3 विकेट और 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इन दोनों ही मैचों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बाकी पूरे सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया। ऐसे में सिर्फ दो मैचों को देखकर उन्हें रिटेन करना मुश्किल है, इसलिए ईएसपीएन इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है।
ऐसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन
अगर मिशेल स्टार्क के आईपीएल 2024 के प्रदर्शन पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने 14 मैच खेले। उन्होंने इन मैचों में 26 की औसत और 10 की खराब इकॉनमी से कुल 17 विकेट दिए। साथ ही उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर चार विकेट लेना रहा। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोलकाता आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले स्टार्क को क्यों रिलीज कर रही है।
ये भी पढ़िए : श्रेयस-स्टार्क हुए बाहर, KKR ने IPL 2025 के लिए 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखिए पूरी लिस्ट