टीम इंडिया की जीत में छुप रही इस खिलाड़ी की कमी, गौतम गंभीर का है सिर पर हाथ सिर्फ इसीलिए मिल रही है जगह

Published - 27 Jan 2025, 11:36 AM

ना जाने किस गलती की इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir दे रहे हैं सजा, भारत को हर मुश्किल परिस्थिति से निक...

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी राजकोट में इंग्लिश टीम का सामना करने वाले हैं। भले ही श्रृंखला में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इस दौरान एक खिलाड़ी ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों को काफी निराश किया है। इसके बावजूद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में मौका दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी....

इस फ्लॉप खिलाड़ी के सिर पर है गौतम गंभीर का हाथ

Gautam Gambhir इस धुरंधर खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं नाइंसाफी!
टीम इंडिया की जीत में छुप रही इस खिलाड़ी की कमी, गौतम गंभीर का है सिर पर हाथ सिर्फ इसीलिए मिल रही है जगह

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम कमाल की नजर आई है। लेकिन इस बीच लगातार फ्लॉप होने के बावजूद एक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हो रहा है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इस क्रिकेटर पर भरोसा जता रहे हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। अपनी अगुवाई में टीम को जीत दिलाने वाला ये कप्तान बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहा है।

लगातार दो मैच में हुआ फ्लॉप

सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इसके बाद दूसरे मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन निकले। उनकी इस फ्लॉप पारियों ने भारतीय फैंस को काफी निराश किया है। अगर सूर्यकुमार यादव की पिछली दस पारियों के प्रदर्शन की जाए तो इस दौरान वह सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए, जब दो बार जीरो पर आउट हो गए। दस पारियों में उनके बल्ले से 158 रन निकले हैं। इस प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम में जगह पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच कुछ फैंस गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर पक्षपात करने का आरोप लगाते नजर आए।

टी20 में किया है शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मेंस शानदार प्रदर्शन रहअ है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बनाए हैं। भारत के लिए 80 टी20 मैच खेलते हुए उन्होंने 39.72 की औसत और 167.55 के स्ट्राइक रेट से 2582 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा टेस्ट और वनडे दोनों में ही वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 3 वनडे मैच खेलने को तैयार टीम इंडिया, ऋषभ या शुभमन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: शार्दुल-करुण की वापसी, तो बुमराह-रोहित बाहर, इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir Suryakumar Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर