Shubman Gill: भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन टेस्ट में बेहद निराशाजनक रहा है। इस व्हाइट बॉल क्रिकेट में गदर मचाने वाले गिल का प्रदर्शन रेड में सुस्त पड़ जाता है। लाल गेंद के सामने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हमेशा संघर्ष करते दिखाई दिए हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वनडे में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले गिल का टेस्ट में औसत 35 का हो जाता है। अगर गिल आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन करते रहते हैं तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि उन्हें टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर रणजी में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है।
शुभमन बाहर, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!
शुभमन गिल (Shubman Gill) का टेस्ट में खराब प्रदर्शन के उनकी जगह दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले यश ढुल को मौका मिल सकता है। 22 साल के यश ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में रनों का अंबार लगा दिया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने अब तक रणजी में 6 मैच की 9 पारियों में 51.50 की दमदार औसत के साथ 412 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं। जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी इस युवा बल्लेबाज ने 238 रन बनाए थे, जिसमें अर्धशतक शामिल था।
अगर यश आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो वह जल्द ही टीम इंडिया की टेस्ट टीम में डेब्यू कर सकते हैं। यश ढुल ने दिल्ली की ओर से अब तक 29 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45.95 की दमदार औसत के साथ 2022 रन बनाए हैं, जबकि इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
गिल लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बार-बार टेस्ट में मौका दे रहे हैं, लेकिन वह अब तक इस मौके को भुनाने में असफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल ने भारत के लिए तीन टेस्ट में महज 90 रन बनाए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 मैच की चार पारियों में 36 की औसत से महज 144 रन बनाए थे। गिल (Shubman Gill) ने 2021 में भारत के लिए 9 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 29.87 की औसत से 478 रन बनाए थे।
जबकि 2022 में 3 टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 29.66 की औसत से 178 रन, वहीं, 2023 में गिल ने 28.66 की औसत से 258 रन बनाए थे। हालांकि, 2024 में उनका यह औसत 43.30 का जरूर रहा था, लेकिन इस दौरान उन्होंने 12 टेस्ट की 22 पारियों में 866 रन बनाए थे, तो वहीं, 2025 में खेले एकमात्र टेस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज ने 16.50 की औसत से 33 रन बनाए हैं। गिल के आंकड़े टेस्ट में लगातार खराब रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट टीम में मौके दिए जा रहे हैं। जबकि अच्छी औसत से रन बनाने वाले कई खिलाड़ियों को सिर्फ बेंच पर बैठना पड़ रहा है।