KL Rahul: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेलनी है, जो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से उसके लिए काफी अहम है। भारतीय चयनकर्ता इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को आगामी आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए आजमा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले हफ्ते तक भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर देगा। लेकिन इससे पहले बोर्ड ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को खास आदेश दिया है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….
BCCI ने केएल राहुल से किया खास अनुरोध
भारत अपने घर पर तीन मैच की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करने वाला है। 6 फरवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई अगले हफ्ते तक टीम का ऐलान कर सकता है। हालांकि, इससे पहले कहा जा रहा था कि भारतीय चयनकर्ता सीरीज के लिए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दे सकते हैं। लेकिन हालिया रिपोर्टों के अनुसार ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड वनडे सीरीज में हिस्सा लेने के लिए कहा है।
वनडे सीरीज का हिस्सा बनेंगे केएल राहुल?
टाइम्स ऑफ इंडिया के हावले से मिली रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने केएल राहुल (KL Rahul) को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद उन्हें रेस्ट देने की बात की जा रही थी। लेकिन उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के नोकआउट राउंड से बाहर रहने का फैसला किया, जिसके बाद बीसीसीआई ने केएल राहुल वनडे सीरीज में खेलने का आदेश दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिए उनका इंग्लैंड सीरीज में भाग लेना काफी जरूरी है।
The BCCI has asked KL Rahul to participate in the ODI series Vs England. (Gaurav Gupta/TOI). pic.twitter.com/htuvNfSzrE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी कका हिस्सा होंगे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) के इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा बनने की जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा कि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें रेस्ट देने के फैसले पर पुनर्विचार किया है। उन्होंने बताया,
“सेलेक्टर्स ने शुरुआत में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली पूरी सफेद गेंद की सीरीज से आराम देने का फैसला किया था. हालांकि, उन्होंने इस फैसले पर पुनर्विचार किया. बीसीसीआई ने अब केएल राहुल को वनडे सीरीज में खेलने के लिए कहा है, ताकि फरवरी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें कुछ मैच अभ्यास मिल सके.”
गौरतलब है कि बीसीसीआई केएल राहुल (KL Rahul) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में जगह देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स हैं कि वह इस रोल के लिए टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं।