Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया के बीजीटी 2025 में हारने के बाद टीम इंडिया की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी होंगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. जबकि भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट के आगाज 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी टूर्नामेंट साबित हो सकता है. जिसके बाद चयनकर्ता अजीत अगरकर चाहहर कर भी उन्हें टीम में चांस नहीं दें पाएगे. आइए इस लेख में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
Champions Trophy 2025 के बाद इन 5 खिलाड़ियों करियर समाप्त!
टीम इंडिया ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीती थी. उससे के बाद से इस प्रारूप में सूखा पड़ा है. ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम से करोड़ो भारतीय फैंस को उम्मीदें होगी कि दुबई से चैंपियंस ट्रॉफी भारत लेकर आई जाए. भारत के पास मौजूदा टीम में ऐसे धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज है जो क्रिकेट की दुनिया में राज कर रहे हैं.
लेकिन उन खिलाड़ियों की उम्र भी हो गई है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किए जााने की आवाजें भी उठनी लगी है. जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल का नाम शामिल है. इन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है.
अजीत अगरकर चाहर कर भी नहीं दे पाएंगे चास
विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल अपने करियर के आखिरी दौर में प्रवेश कर चुके हैं. यह बात खुद खिलाड़ी भी भली-भांति जानते हैं. कप्तान रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं. दूसरी ओर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह से फेल रहे हैं. उनके बल्ले से 3 मैचों की4 पारियों में सिर्फ 31 रन रन आए., जिसके बाद उनकी संन्यास का मांग ने तुल पकड़ लिया. वहीं विराट कोहली का भी हाल कुछ ऐसा देखने को मिला.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से केवल 190 रन बनाए. वहीं दूसरी ओर इनके अलावा मोहम्मद शमी भी इस लिस्ट में शामिल है. उम्र के एक पड़ाव पर शमी का शरीर उनका साथ नहीं दे पा रहा है. सर्जरी कराए उन्हें 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. उनकी रिकवरी नहीं पा रही है. लेकिन, खबरे हैं कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शामिल किया जा सकता है. मगर, यह उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की भी टी में जगह नहीं बन रही है.