Champions Trophy 2025: 1996 के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में करीब 40 दिन का समय बचा है। लेकिन उससे पहले ही पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकलती दिखाई दे रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने ही देश में चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (Champions Trophy 2025) कराने में नाकाम साबित हो सकता है। इसके बाद आईसीसी के इस मेगा इवेंट को पाकिस्तान के बाहर यानी दूसरे मुल्क में शिफ्ट हो सकता है। बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट को लगातार आईसीसी फटकार लगा रहा है। यह इवेंट पाकिस्तान के तीन स्टेडियम (लाहौर, कराची और रावलपिंडी) में खेला जाना है।
कंस्ट्रक्शन का काम अधूरा
पाकिस्तान लंबे समय बाद आईसीसी के किसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी संभाल रहा है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। लेकिन खबरें हैं कि अभी तक इन मैदानों पर काम भी पूरा नहीं हुआ है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार इन मैदानों की कार्य प्रगति पर नजरें बनाए हुए हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की क्षमता को पहले से बढ़ाया गया है।
पूरे मैदान में नई कुर्सियां लगाई गई हैं। साथ ही 480 एलइडी लाइट्स भी लगाए गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक इस स्टेडियम का काम इस महीने के आखिरी सप्ताह तक पूरा हो जाएगा। जबकि यही हाल कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम के भी हैं। अगर मैदानों का काम समय सीमा पर पूरा नहीं हो पाता है तो इसका दूसरा विकल्प हमेशा आईसीसी के पास मौजूद रहता है, लेकिन अभी तक इसपर आईसीसी ने किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।
आईसीसी ने लगाई पीसीबी को फटकार
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम को 31 दिसंबर 2024 को सौंपना था, लेकिन समय पर काम पूरा नहीं होने इसकी समय सीमा को 26 जनवरी 2025 तक बढ़ा दिया था। टूर्नामेंट शुरू होने में कुछ ही समय शेष है। लेकिन पाकिस्तान तारीखों को लगातार आगे बढ़ा रहा है। वहीं, स्टेडियम तैयार करने की जिम्मेदारी मेजबान बोर्ड की है, अगर पीसीबी को कोई आवश्यकता होती है तो उस स्थिति में आईसीसी मैनेजर इस पर ध्यान देंगे। हालांकि आईसीसी इस मुद्दे पर 12 जनवरी के बाद से हस्तक्षेप करेगा।
पाकिस्तान को लग सकता है बड़ा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को शुरू होने में 40 से भी कम दिन का समय बचा है, लेकिन इसके बावजूद तीनों मैदानों का काम पूरा नहीं हो सका। अगर तय समय सीमा पर इन मैदानों का कार्य पूर्ण नहीं हो पाता है तो इस स्थिति में पाकिस्तान से मेजबानी छीनी जा सकती है। आईसीसी पाकिस्तान से मेजबानी (Champions Trophy 2025) को छिनकर दुबई में सभी मुकाबले आयोजित करवा सकता है। बता दें कि पहले ही भारत ने पाकिस्तान में मुकाबले खेलने से इंकार कर दिया है।
इसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल अपनाते हुए भारत के सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाद दुबई में आयोजित करवाने पर सहमति जताई थी। इसके बाद भारत अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाद दुबई में 20 फरवरी से खेलेगा। अगर पाकिस्तान समय पर मैदानों का काम पूरा नहीं करता है तो भारत समेत सभी देश दुबई में मैच खेल सकते हैं। ऐसे में यह पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल और धनश्री की राहें हुई अलग! अब खुद भारतीय गेंदबाज ने किया ऑफिशियल ऐलान, पत्नी से टूटा 4 साल का रिश्ता