चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI ने पाकिस्तान को दिया एक और झटका, न घर का न घाट का रहा PCB

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी बहस छिड़ जाने के बाद आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल का रुख करना पड़ा।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025 (3)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है। टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लंबी बहस छिड़ जाने के बाद आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल का रुख करना पड़ा। फिर खबर आई कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बॉर्ड चाहते हैं कि अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया जाए वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान को एक और तगड़ा झटका दिया है। मार्की टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) शुरू होने से कुछ दिन पहले उन्होंने आईसीसी के सामने एक खास शर्त रखी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले BCCI ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका 

champions trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने से पहले आए दिन कोई नया बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। लंबे समय तक मेजबानी को लेकर चली बहस के बाद बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और तगड़ा झटका दिया है। भारतीय बोर्ड के खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर देने के बाद आईसीसी को टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में करवाना पड़ रहा है।  हालांकि, शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके हक में बिल्कुल भी नहीं था। लेकिन आईसीसी ने भारत की जिद के आगे झुकते हुए टीम इंडिया के मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी दुबई को सौंप दी।

किया यह करने से साफ इनकार

वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने से मना कर दिया है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नाराजगी जाहीर की है। पीसीबी के एक आधिकारिक ने आईएएनएस के हवाले से बात करते हुए बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि 

"वह क्रिकेट के बीच में राजनीति को ला रहा है। जो कि खेल के लिए ठीक नहीं है। बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना किया। वे अपने कप्तान को भी ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान नहीं देंगे और अब जो रिपोर्ट सामने आ रही है कि जर्सी पर पाकिस्तान प्रिंट नहीं होगा। हम आईसीसी के सर्वोच्च संस्था आईसीसी से उम्मीद रखते हैं वह ऐसा नहीं होने देंगे और पाकिस्तान का सपोर्ट करेंगे।"

रोहित शर्मा को किया पाकिस्तान भेजने से मना

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा को ओपनिंग सेरेमनी के लिए पाकिस्तान भेजने से भी मना कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने से पहले पाकिस्तान में सभी टीमों के कप्तानों का ट्रॉफी के साथ फ़ोटोशूट किया जाना था। लेकिन अब रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी है। इसलिए अब पीसीबी ने नाराजगी जताते हुए आईसीसी का रुख करने का फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा अभी भी निभा रहे हैं इस खूंखार खिलाड़ी से पुरानी दुश्मनी, अगरकर के साथ बर्बाद करने में लगे हैं शानदार करियर

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम आई सामने, ऋषभ पंत कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, 5 ओपनर को मौका

bcci indian cricket team Champions trophy 2025