New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/20/oUr6PxbWkEtoMz4M1TB5.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया की टीम के ऐलान के बाद अब सबकी निगाहें रोहित शर्मा की टीम की फाइनल 11 पर टिकी हैं। यहां किसे मौका मिलेगा। यहां वो चार खिलाड़ी कौन होंगे, जो बेंच गर्म करते नजर आएंगे। तो चलिए इसका जवाब देते हैं। साथ ही हम आपको बताएंगे कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले 3 खिलाड़ी। उन्हें आराम दिया जाएगा। इसकी प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, इस पर हमारी नजर रहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025 ) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो चुकी है। बल्लेबाजी में पहले पांच खिलाड़ी शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल होंगे। उसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से कोई एक खिलाड़ी जगह बनाएगा। स्पिनर के तौर पर वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को खिलाया जाएगा। उसके बाद तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पहली पसंद होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ऊपर बताए गए खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमेगी। यानी यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि अक्षर, अर्शदीप और पंत भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं। इन तीनों ने ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इन तीनों का दमदार प्रदर्शन भारत के लिए काफी अहम साबित हुआ था। ऐसे में ये तीनों चैंपियंस ट्रॉफी में भी अहम हो सकते हैं।
लेकिन भारतीय कोच और कप्तान की मौजूदा सोच के मुताबिक ये चार खिलाड़ी प्लेइंग 11 में चुने जाने के लिए पहली पसंद नहीं हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत की टीम में बदलाव होगा या नहीं
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,4,4,4,4,4... केएल राहुल ने बल्ले से काटा भौकाल, 51 बार गेंद को बाउंड्री पार भेज हिलाई दुनिया, बना डाले 337 रन