Rishabh Pant हुए बेंगलुरू टेस्ट से बाहर, खुद BCCI ने किया ऑफिशियल ऐलान, इस विकेटकीपर ने रातों-रात किया रिप्लेस

Rishabh Pant: बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारत की पहली पारी 46 रन पर ही सिमट गई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rishabh pant

Rishabh Pant: बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के लिए अब तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के चलते भारत की पहली पारी 46 रन पर ही सिमट गई। इसके बाद कीवी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की भी खासी धुलाई की। वहीं, अब स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनके मैच से बाहर होने की खबर दी है। ऐसे में किस विकेटकीपर ने उन्हें रिप्लेस किया है इसकी भी जानकारी सामने आ चुकी है।

Rishabh Pant हुए बेंगलुरू टेस्ट से बाहर

Rishabh Pant हुए बेंगलुरू टेस्ट से बाहर

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन 17 अक्टूबर को खेला गया। टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसके बाद टीम की पारी 46 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय गेंदबाजों को खूब तंग किया। इस दौरान धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए।

इसके बाद उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मैदान पर बुलाया गया। वहीं, अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक वह तीसरे दिन के खेल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। फिलहाल जिस तरह की उनकी चोट है उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो पूरे मैच से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने ली है।

रोहित शर्मा ने दिया फिटनेस पर अपडेट 

रोहित शर्मा ने दिया फिटनेस पर अपडेट

दूसरे दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट को लेकर अपडेट दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि ऋषभ पंत के घुटने में सूजन आ गई है। साथ ही हिटमैन ने बताया कि यह उनका वही घुटना चोटिल हुआ है, जिसकी सर्जरी हुई है। इसलिए अब उनकी चोट टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि, अभी तक पता नहीं चला है कि क्या ऋषभ पंत अंतिम दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध रह पाएंगे या नहीं?

पहली पारी में किया था शानदार प्रर्दशन

पहली पारी में किया था शानदार प्रर्दशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। रन बनाने के लिए टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, इस दौरान ऋषभ पंत भारत के लिए सर्वाधिक रन जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। 49 गेंदों का सामना करते हुए उनके बल्ले से 20 रन निकले, जिसमें दो चौके शामिल है। उनकी इस पारी के बूते टीम इंडिया स्कोरबोर्ड पर 46 रन लगाने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले बढ़ गई गौतम गंभीर की टेंशन, ये 3 खिलाड़ी अचानक फॉर्म से बाहर, ऑस्ट्रेलिया में तय हार

यह भी पढ़ें: बैंगलुरू में Team India को खली इस खिलाड़ी की कमी, अगर होता तो बदल जाती पूरे मैच की कहानी

Rohit Sharma rishabh pant IND vs NZ Dhruv Jurel