Rishabh Pant के साथ हुई अनहोनी, बेंगलुरु टेस्ट के दौरान छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए आगे खेलेंगे या नहीं

बेंगलुरु टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के घुटने में चोट आई है। जिसके चलते उन्हें मैदान से बाहर भी जाना पड़ा है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pant Injury

Rishabh Pant: न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। पहली पारी में 49 रनों पर सिमटने के बाद अब भारत के लिए एक बुरी खबर हैं। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को घुटने में लगी चोट के बाद मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है , फिलहाल इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma की कप्तानी में भारत पर लगा कभी ना मिटने वाला धब्बा, इस दिन को कभी नहीं भूल पाएंगे करोड़ों भारतीय फैंस

Rishabh Pant के घुटने में फिर लगी चोट

Pant injured

बेंगलुरु टेस्ट में विकेटकीपिंग करते हुए पंत के घुटने में एक बार फिर चोट लगी है। पंत को ये चोट दाएं पैर में आई है। यह वही पैर है जिसमें कार दुर्घटना में उन्हें चोट लगी थी और इसकी वजह से वह डेढ़ साल क्रिकेट से दूर रहे थे। मैदान से बाहर जाते समय पंत काफी दर्द में दिखाई दिए। जिसके बाद उन्हें लेकर हर कोई चिंचित हैं। क्योंकि इस मौके पर ऋषभ का टेस्ट टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। 

 जानिए Rishabh Pant के साथ क्या हुआ?

Pant injury

दरअसल ये घटना 37वें ओवर की है जब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद कॉन्वे से मिस होकर सीधे पंत के दाएं घुटना पर जाकर लगी। इसके बाद ही पंत दर्द से कराहने लगे। इसके तुरंत बाद ही फिजियो को मैदान पर बुलाया गया। फिजियो ने पंत को देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। ड्रेसिंग रुम की तरफ जाते हुए ही वह काफी दर्द में दिख रहे थे। जिसके बाद बाउंड्री लाइन पर उनके लिए चेयन भी लगानी पड़ी।

कार एक्सिडेंट के बाद करानी पड़ी थी सर्जरी

Pant surgery

पंत का चोटिल होना इसलिए भी हर किसी के लिए चिंता का विषय है क्योंकि कार एक्सिडेंट के बाद उनके इसी घुटने मे चोट आई थी। पंत को करीब 2 साल तक अपने इस घुटने का इलाज कराने के लिए क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा था। ऐसे में फैंस उनके जल्द वापस लौटने की उम्मीद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Delhi Capitals ने नए हेड कोच के नाम का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी, विदेशी धरती पर जिता चुका है कई ट्रॉफियां

rishabh pant IND vs NZ