कैमरून के खुलासे के बाद माइकल क्लार्क ने दिया बड़ा बयान, उन्हें नहीं हुई जानकर कोई हैरानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Michael Clarke

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 'Ball Tampering' विवाद को लेकर खुलासा किया है कि इसके बारे में जानते थे। जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूछताछ भी शुरु कर दी है। इस बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल वॉन ने एक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें ये जानकर बिलकुल हैरानी नहीं हुई है कि गेंदबाजों को 'Ball Tampering' के बारे में पता था।

माइकल क्लार्क ने दिया विवादित बयान

ball tampering

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 'Ball Tampering' वाले बयान को लेकर दिए गए बयान के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि उन्हें इस बात को जानकर बिलकुल हैरानी नहीं हुई है कि ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों के टेम्परिंग की जानकारी थी। क्लार्क ने एक उदाहरण के साथ समझाते हुए फॉक्स स्पोटर्स से कहा,

" मैं अब आपको बता सकता हूं कि अगर आपने एक पेन पकड़ा, बस एक पेन और उससे मेरे क्रिकेट बैट पर कहीं '1' लिख दिया। हैंडल के ऊपर, बल्ले के किनारे पर, ग्रिप के नीचे, कहीं भी, बस थोड़ा सा नंबर एक, तो मैं इसको नोटिस करूंगा। इस स्तर पर खिलाड़ियों को इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों के बारे में काफी जानकारी होती है और इस पर विश्वास करना मुश्किल है कि गेंदबाजों ने गेंद पर खरोंच के निशान नहीं देखे।"

नहीं हो सकता कि गेंदबाज को इसके बारे में ना पता हो

सैंडपेपर गेट मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर व तीन लोगों का नाम ही सेंडपेपर गेट मामले में सामने आया था। मगर अब माइकल क्लार्क ने भी ये कहा है कि इस  'Ball Tampering' के  बारे में टीम में अधिक लोग जानते थे। उन्होंने कहा,

" जब गेंद को गेंदबाज के पास फेंका जाता है तो यह हो नहीं सकता कि गेंदबाज को इसके बारे में पता न हो। इस बात से कोई भी हैरान नहीं होगा कि सैंडपेपर गेट के बारे में तीन से अधिक लोग जानते थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी, जिन्होंने क्रिकेट खेला है या जो क्रिकेट के बारे में थोड़ा-बहुत जानते हैं वो इससे हैरान होंगे कि तीन से अधिक लोग इसके बारे में जानते थे।"

कैमरूप बैनक्रॉफ्ट ने क्या कहा?

ball tampering

स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर व कैमरून बैवक्रॉफ्ट ने 'Ball Tampering' विवाद के चलते बैन लगाया गया था। स्मिथ की कप्तानी भी छीन ली गई थी। हालांकि अब सभी कै बैन खत्म हो चुका है। मगर अब कैमरूप बैनक्रॉफ्ट ने कहा,

"मैं निश्चित रूप से निराश था, क्योंकि मैंने टीम को निराश किया और एक ऐसा कार्य किया जिसने मेरे मूल्यों से पूरी तरह समझौता किया। ऐसा लगा जैसे मैंने बहुत कुछ फेंक दिया हो।शायद इसके बारे में कुछ गेंदबाजों को भी जानकारी थी।"

स्टीव स्मिथ माइकल क्लार्क टीम इंडिया डेविड वॉर्नर