T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
babar Azam-India

Pakistan Cricket Team ने T20 World Cup 2021 में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ही Babar Azam की कप्तानी वाली टीम ने लगभग टॉप-4 में जगह पक्की कर ली है। शानदार जीत के बाद कप्तान आजम ने आसिफ अली की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की, लेकिन उनका मानना है कि गेंदबाजों ने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए।

10-15 रन दिए अतिरिक्त

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ जी के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ जी के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच खेले गए इस मैच में मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां, उनकी टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते हुए 148 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। पाकिस्तान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 6 विकेट चटकाए थे। मगर कप्तान Babar Azam का मानना है कि गेंदबाजों ने 10-15 रन अतिरिक्त दे दिए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,

"हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की, हमने योजना के अनुसार कई सारे विकेट चटकाए। लेकिन हमने अंत में 10-15 रन अधिक दे दिए। बल्ले से हम पावरप्ले का उतना फायदा नहीं उठा सके जितना हम चाहते थे। अंत में, मलिक और आसिफ अली के साथ, हम जानते थे कि वे मैच जिता सकते हैं।"

आसिफ अली को दिया जीत का श्रेय

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ जी के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान के खिलाफ जी के बाद Babar Azam ने Asif Ali की तारीफ में पढ़े कसीदे, गेंदबाजों के लिए भी कही खास बात

Babar Azam ने इस मैच को जीतने का श्रेय आसिफ अली को दिया। जिन्होंने एक बार फिर मुश्किल स्थिति में सिर्फ 7 गेंदों पर 25 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्नानित किया गया। Babar Azam ने अली की तारीफ करते हुए कहा,

"वह (आसिफ अली) इसके लिए जाने जाते हैं और मुझे विश्वास था कि प्री-टूर्नामेंट में ही वह जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमने गेंद के साथ अपनी रणनीतियों की अच्छी तरह से योजना बनाई और यह भी सुनिश्चित किया कि वह गेंदबाजी करते समय असमान बाउंड्रीज पर ध्यान रखें। स्पिनरों को ट्रैक से कुछ पकड़ मिल रही थी, अफगानिस्तान के पास भी अच्छे गेंदबाज हैं और मैं इसे जितना हो सके गहराई तक ले जाने की कोशिश कर रहा था। दुर्भाग्य से मैं मैच को फिनिश नहीं कर सका लेकिन इसका श्रेय आसिफ अली को जाता है।"

यह भी पढ़ें: नजदीकी मुकाबलें में मिली हार के बाद Mohammed Nabi ने किया अपने खिलाड़ियों का बचाव

babar azam ICC T20 World Cup 2021 asif ali pakistan vs Afghanistan