ICC T20 World cup 2021: पाकिस्तान का सेमीफाइनल मे जाना लगभग तय, डीफेन्डिंग चैंपियन ने पॉइंट्स टेबल मे खोला अपना खाता

ICC T20 Worldcup 2021: टी-20 वर्ल्डकप 2021 (T20 Worldcup 2021) के 24 वे (PAK vs AFG) मुकाबलें में पाकिस्तान आसिफ अली(Asif Ali) की एक ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की. इस जीत के साथ पाकिस्तान के नाम अब कुल 6 अंक हो गए है.

पाकिस्तान ने  सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अफगानिस्तान के द्वारा दिए गए 148 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (BabarAzam) के शानदार अर्धशतकीय पारी और अंत में आसिफ अली (Asif Ali) के ताबड़तोड़ 7 गेंदों पर 25 रनो की पारी के बदौलत मैच को 5 विकेट से जीत लिया.

Asif Ali फिर से बने पकिस्तान के लिए हीरो

Asif Ali

टॉस हार कर पहले गेंदबाजी कर रही पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर  इस मैच को अपनी तरफ झुका कर रखा था फिर कप्तान नबी (mohammed Nabi) और नईब (Gulbadin Naib) ने सांतवे विकेट के लिए 71 रनों की शानदार साझेदारी कर कर गेम को बैलेंस कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करने उतरी तो रिजवान काफी जल्दी पवेलियन की तरफ चल पड़े लेकिन जमान (Fakhar Zaman) और बाबर (Babar Azam) ने पारी को बढ़िया संभाला.

हालांकि 10 ओवर के बाद जब राशिद गेंदबाजी करने आए तो मैच फिर से पलट गया और अंतिम 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी लेकिन आसिफ अली (Asif Ali) ने करीम जानत (Karim Janat) के द्वारा डाले गए पारी के 19 वे ओवर में 4 छक्के लगाकर 6 गेंद पहले ही गेम को खत्म कर दिया. आसिफ (Asif Ali) के द्वारा खेले गए इस ताबड़तोड़ मैच जीताऊ पारी के बाद ट्विटर पर लोगों ने उनकी काफी तारीफ़ की.

यहाँ देखे ट्वीटस