लगातार 4 हार के बाद CSK ने उठाया बड़ा कदम, इस खिलाड़ी को अचानक टीम में कराई सर्पराइज़ एंट्री
Published - 14 Apr 2025, 09:58 AM
Table of Contents
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हालत इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बेहद खराब नजर आ रही है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में टीम फ्लॉप हुई है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सीजन की पहली जीत दर्ज करने के बाद उसको लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है। इसकी वजह से सीएसके (CSK) के फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है। इस बीच चेन्नई के खेमे में एक खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जिसके बाद उम्मीद है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी अभियान में वापसी करेगी।
CSK में हुई खूंखार खिलाड़ी की एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/14/yRfZN6PkuEwYkfOHhQiR.png)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ एक में जीत मिली है। पिछले पांच मुकाबलों में येलो आर्मी को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, अब सोमवार को चेन्नई लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना छठा मैच खेलने जा रही है, जिसे जीतकर टीम धमाकेदार वापसी करना चाहेगी। हालांकि, इससे पहले उसके फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स में 17 वर्षीय खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है।
इस खिलाड़ी को किया रिप्लेस
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 बाहर हो गए हैं। गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच के दौरान उनकी हाथ में चोट आ गई थी। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने दो मैच खेले, लेकिन समस्या बढ़ने पर उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया और पता चला कि उनकी कोहनी में फ्रैक्चर है। ऋतुराज गायकवाड के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया है।
अनसोल्ड खिलाड़ी को दिया मौका
आयुष म्हात्रे ने पिछले साल अपने घरेलू क्रिकेट करियर का आगाज किया था, जिसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हज़ारे ट्रॉफी में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। नौ फर्स्ट क्लास मैच में उनके बल्ले से 504 रन निकले, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। सात लिस्ट ए में वह 458 रन बनाने में कामयाब हुए। आयुष म्हात्रे शीर्ष क्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करके तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं। लिहाजा, वह सीएसके के लिए बतौर ओपनर खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अपना प्राइस 30 लाख रुपये रखा था, लेकिन किसी भी टीम ने उन पर दांव नहीं लगा और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा।
यह भी पढ़ें: DC vs MI: करुण नायर की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी दिल्ली को जीत, इन 4 कारणों से घर पर हुए शर्मसार
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर