DC vs MI: करुण नायर की तूफ़ानी पारी भी नहीं दिला सकी दिल्ली को जीत, इन 4 कारणों से घर पर हुए शर्मसार

Published - 14 Apr 2025, 06:40 AM

DC vs MI (2)

13 अप्रैल को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जवाब में कैपिटल्स की पारी 193 रनों पर सिमट गई, जिसके चलते उन्होंने 12 रनों से शिकस्त झेली। 12वें ओवर में करुण नायर (Karun Nair) के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और दिल्ली यह मैच (DC vs MI) जीतने में नाकाम रही। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उन 4 कारणों पर जिसकी वजह से डीसी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) की पहली हार का सामना करना पड़ा….

DC vs MI: इन 4 कारणों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने झेली हार

हार्दिक पंड्या की समझदारी

लगातार दो हार का सामना करने के बाद मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में कमाल की नजर आई। इस बीच, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की सूझबूझ ने भी मुंबई को डीसी को हराने में मदद की। दरअसल, उन्होंने अपने स्पिनरों कर्ण शर्मा और मिशेल सेन्टनर का अच्छा इस्तेमाल किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी स्पिन के जाल में बल्लेबाजों को फँसाते हुए मुंबई को पांच सफलताएं दिलाई।

मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन

DC vs MI मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मिडिल ऑर्डर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। इस दौरान करुण नायर को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसका नतीजा यह हुआ कि टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई। केएल राहुल ने 15 रन, अक्षर पटेल ने 9 रन और ट्रिस्टन स्तबस ने 1 रन बनाए। इन चार खिलाड़ियों की फ्लॉप पारी टीम की हार का एक कारण बनी।

कारुन नायर का विकेट

karun nair ipl

आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे करुण नायर का प्रदर्शन कमाल का रहा। गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली। 222.50 के स्ट्राइक रेट से वह 40 गेंदों में 89 रन बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और पांच छक्के निकले। लेकिन 11.4 ओवर में मिशेल सेन्टनर के करुण नायर को आउट कर देने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पारी बैकफुट पर चले गई। एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और पारी 193 रन पर सिमट गई।

19वां ओवर रहा मैच टर्निंग पॉइंट

करुण नायर के आउट हो जाने के बाद भी उम्मीद की जा रही थी कि दिल्ली कैपिटल्स DC vs MI मैच जीत जाएंगे, लेकिन 19वें ओवर में पूरी कहानी ही पलट गई। जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की पहली गेंद डॉट रही। अगली दो गेंदों पर आशुतोष शर्मा ने लगातार दो छक्के जमाए। इसके बाद शेष तीन गेंदों पर रन आउट हुए, जिसकी वजह से डीसी की पारी 20 ओवर पूरे होने से पहले ही ध्वस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: "मैच तो हमारे पास था लेकिन...", अक्षर पटेल ने बताई मुंबई इंडियंस से हार की वजह, इन 2 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

यह भी पढ़ें: ''उसने हमें चौंका दिया...'' करुण नायर की बल्लेबाजी देख हार्दिक पंड्या भी हो गए फैंस, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

Tagged:

IPL 2025 hardik pandya karun nair DC VS MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.