केएल राहुल के बार-बार चोटिल होने से परेशान हो चुकी है BCCI, अब जय शाह ने लिया कड़ा फैसला, बयान सुन हैरत मे बाकी खिलाड़ी

author-image
Nishant Kumar
New Update
bcci decided kl-rahul-not-play-as-wicketkeeper-for team india because of injury

KL Rahul: दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम स्वदेश में खेल रही है। भारतीय टीम अफगानिस्तान टीम के खिलाफ तीन टी20 मैच खेल रही है । इस सीरीज के बाद 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। पहला मैच हैदराबाद शहर में होगा । हाल ही में टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया । टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में केएस भरत और ध्रुव जूरेल के साथ केएल राहुल को चुना गया है । लेकिन अब विकेट कीपिंग को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है, जो राहुल की चोट से जुड़ी हुई है।

KL Rahul को लेकर लिया गया बड़ा फैसला

kl rahul

दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आएंगे। वह इस सीरीज में विकेट कीपिंग की भूमिका में नहीं दिखाई देने वाले हैं । राहुल को विकेटकीपर के रूप में ना खिलाने का पीछे का कारण चोट से बचाव बताया जा रहा है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए दी है।

बीसीसीआई द्वारा महत्वपूर्ण घोषणा

KL Rahul

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों का नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि केएल राहुल (KL Rahul) अब पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। अगर राहुल विकेटकीपर के तौर पर आगे बढ़ते हैं तो उनके चोटिल होने की संभावना है। क्योंकि वह विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं हैं। टर्न और बाउंस के साथ स्टंप के पीछे खड़े होने पर उनके चोटिल होने का भी खतरा है, जो हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। इसलिए हम उस स्थान पर एक पूर्ण विशेषज्ञ विकेटकीपर लाने के बारे में सोच रहे हैं। इस वजह से वह बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं और अब से वह टेस्ट क्रिकेट में केवल पूर्णकालिक बल्लेबाज के रूप में ही खेलेंगे।

KL Rahul चोट के कारण लंबे समय तक क्रिकेट से रहे बाहर

इन सभी बातों से जाहिर होता है भारतीय टीम मानगमेंट और बीसीसीआई राहुल का चोटिल होना और अफोर्ड नहीं कर सकता है। मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट मैदान से बाहर थे। उन्हें यह चोट आईपीएल के दौरान एक मैच में लगी थी। इसके अलावा आपको बता दें कि वह विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद नहीं थे। लेकिन बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद वह विकेट के पीछे खड़े नजर आए । इस दौरान उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया।

ये भी पढें : क्या रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच चल रही है दुश्मनी? अब युवराज सिंह ने खुलासा कर मचाई सनसनी

team india kl rahul bcci