जिस खिलाड़ी को एमएस धोनी ने दिया धोखा, उसने विजय हज़ारे ट्रॉफी में इतने रन की मैरेथॉन पारी खेल मचाया धमाल

नवंबर 2025 में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ा है। घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर फ्रेंचाइजियों ने बड़ा फैसला लिया। इस बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) और चेन्नई सुपर किंग्स....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
MS Dhoni (1)

MS Dhoni: नवंबर 2025 में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ा है। घरेलू क्रिकेट में धूम मचा रहे खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर फ्रेंचाइजियों ने बड़ा फैसला लिया। इस बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) और चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 वर्षीय बल्लेबाज पर बोली न लगाकर उसे बड़ा झटका दिया। पिछले कुछ समय में इस क्रिकेटर ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। 

एमएस धोनी ने दिया इस खिलाड़ी को धोखा 

ms dhoni (2)

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कई धुरंधर खिलाड़ियों पर दांव खेला है। नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, ड्वेन कॉनवे जैसे खिलाड़ी अगले सीजन सीएसके की जर्सी में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बीच फ्रेंचाइजी ने 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। मुंबई के इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी पारी कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। उनके इस फॉर्म से प्रभावित होकर ही सीएसके ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें ट्रायल्स के लिए बुलाया  था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि नीलामी में फ्रेंचाईजी आयुष म्हात्रे के लिए जा सकती है। 

ऑक्शन से पहले दिया था ट्रायल 

रिपोर्ट्स थी कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन से आयुष म्हात्रे के प्रदर्शन पर नजर रखने को कहा था। उनकी सलाह के बाद ही युवा खिलाड़ी को ट्रायल्स के लिए बुलाया गया था। इसके बावजूद सीएसके ने नीलामी में उन पर बोली नहीं लगाई और उन्हें अनसोल्ड लौटना पड़ा। हालांकि, अब आयुष म्हात्रे ने लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर चेन्नई सुपर किंग्स समेत सभी फ्रेंचाईजियों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। दरअसल, 31 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड ए’ में मुंबई और नागालैंड के बीच मुकाबला हुआ। 

गेंदबाजों की लगाई क्लास  

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने आयुष म्हात्रे की तूफानी पारी के दम पर नागालैंड के सामने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 403 रनों का लक्ष्य रखा। युवा बल्लेबाज ने 117 गेंदों पर 154.70 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 11 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ वह लिस्ट ए क्रिकेट में 150+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आयुष म्हात्रे ने यह उपलब्धि 17 वर्ष और 168 दिन में हासिल की है। साथ ही उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक भी लगाया। 

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: सिडनी टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित शर्मा को लेकर ऑस्ट्रेलिया से आई ये बड़ी खबर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... वीरेंद्र सहवाग के भांजे ने अपने मामा की तरह की बल्लेबाजी, सिर्फ इतनी गेंदों में बना डाले 75 रन

MS Dhoni csk IPL 2025