आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चर्चा में बने हुए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। कयास लगाए जा रहे थे कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंप सकती है। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। आइए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....
केएल राहुल के साथ बड़ा धोखा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/SseQmtRdA7RcMmv9k179.png)
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) में पांच फ्रेंचाईजियां नए कप्तानों के साथ उतरने वाली है। लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के बाद अपने कप्तानों को रिलीज कर दिया था। इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि इन टीमों की कमान किसको मिलेगी। जहां एलएसजी ने ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में टीम की बागडोर ऋषभ पंत के हाथों में सौंपी है तो वहीं अब तक अन्य चार टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इस बीच केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा अपडेट मिला है।
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
दरअसल, आईपीएल 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी की थी। लेकिन उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। 14 मैच में से टीम सात मैच जीतने में कामयाब हुई, जबकि सात में उसको हार का मुंह देखना पड़ा। इसकी वजह से एलएसजी प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गई। लिहाजा, अब कहा जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल को नजरअंदाज कर अक्षर पटेल को यह जिम्मेदार सौंप सकती है। उन्हें हाल ही में भारतीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपकप्तानी की भूमिका निभा सकता है ये खिलाड़ी
अक्षर पटेल को इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की भूमिका निभा सकते हैं। वह बात की जाए उपकप्तान की तो इसके लिए भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव का चयन हो सकता है। 30 वर्षीय गेंदबाज का आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने 84 मुकाबले खेलते हुए 87 विकेट झटकी है। इस दौरान वह चार फॉर-विकेट हॉल पूरा करने में कामयाब रहे।
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4... 35 गेंदों में वनडे शतक! भारतीय बल्लेबाज का तूफानी प्रदर्शन, 12 चौकों और 9 छक्कों से मचाई धूम
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4.... पथुम निसांका ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा दोहरा शतक, सिर्फ बनाए 210 रन