6,6,6,6,4,4,4,4,4.... पथुम निसांका ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा दोहरा शतक, सिर्फ बनाए 210 रन
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया. उन्होंने आक्राम बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ इतनी गेंदों में नाबाद 210 रन ठोक डाले....
6,6,6,6,4,4,4,4,4.... Pathum Nissanka ने रचा इतिहास, वनडे में जड़ा दोहरा शतक, सिर्फ बनाए 210 रन Photograph: ( Google Image )
Pathum Nissanka: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच कैंडी में पहले वनडे मैच खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. इस दौरान पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के धागे खोल दिए. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. इतना ही नहीं उन्होंने आक्रामक तेवर देखाते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में नाबाद 210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ वह यह करिश्मा करने वाले श्रीलंका क्रिकेट हिस्ट्री में पहले बल्लेबाज भी बन गए.,
Pathum Nissanka ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 210* रन
Pathum Nissanka ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए 210* रन Photograph: ( Google Image )
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पारी की शुरुआत करने आए पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने कमाल कर दिया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 210 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 8 छक्के भी देखने को मिले. उनकी इस एतिहासिक पारी के लिए मैच ऑफ द मैच के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. दिलचस्प बात यह रही कि अफगानिस्तान के गेंदबाज उन्हें 221 मिनट बैटिंग करने का बाद भी आउट नहीं कर सके और पथुम निसंका नाबाद लौटना पड़ा.
Pathum Nissanka
श्रीलंका क्रिकेट हिस्ट्री में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
श्रीलंका क्रिकेट हिस्ट्री में वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का जिक्र करे तो कुमार संगकार और जयसूर्या का नाम टॉप पर आता है. जिन्होंने 13975 औ 13364 रन बनाए हैं. इस दौरान 400 से ज्यादा वनडे मैच खेले. लेकिन, वनडे में दोहरा शतक नहीं लगा सके. 24 वर्षीय बल्लेबाज पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने बड़ा कारनामा कर दिया. वह श्रीलंका क्रिकेट हिस्ट्री वनडे में दोहरा शतक बनने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि जयसूर्या दूसरे नंबर है. जिन्होंने सबसे ज्यादा एक पारी में189 रन बनाए हैं.
श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 42 रनों से चटाई धूल
श्रीलंका के पहले वनडे में 42 रनों से जीत मिली. श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर्स में बैटिंग करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए. जिसमें पथुम निसांका के अकेले 210 रनों की वारी खेली. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 339 रन ही बना सकी और अंत में हार का मुंह देखना पड़ा.