इतने समय तक बस और भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, सामने आ रही ये बड़ी अपडेट

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 37 साल के हो चके हैं. उनकी कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में मुंह की खानी पड़ी थी. लेकिन, अब वह इस टूर्नामेंट के बाद कप्तानी को अलविदा कह देंगे....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma will captain India for this long these big updates are coming out

इतने समय तक और भारत की कप्तानी करेंगे Rohit Sharma, सामने आ रही ये बड़ी अपडेट  Photograph: (Google Images)

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली. जिसमें उन्हें अपने घर में 24 सालों के बाद क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई. जिसमें भारत को 10 सालों के बाद 1-3 से सीरीज गंवानी पड़ी. इन दोनों टेस्ट सीरीज में मिली हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे बड़ा विलेन माना गया. क्योंकि, उन्होंने खराब कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेअसर रहे थे. इसके बाद से उनसे कप्तानी छिने जाने की मांग ने तूल पकड़ लिया था. वहीं अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि वो कब तक टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं.

सिर्फ इतने समय तक और कप्तानी कर सकते हैं Rohit Sharma

बतौर कप्तान Rohit Sharma का ये टूर्नामेंट हो सकता है आखिरी 
बतौर कप्तान Rohit Sharma का ये टूर्नामेंट हो सकता है आखिरी  Photograph: ( Google Image )

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने करियर के आखिरी दौरे में क्रिकेट खेल रहे हैं. 37 वर्ष की उम्र में उनका जिस तरह का फॉर्म है. वह आने वाले दिनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. क्योंकि, हिटमैन ने बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से निराश किया. वहीं रणजी ट्रॉफी में भी वह जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 3 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. वहीं दूसरी ओर उनसे कप्तानी छिने जाने की मांग की जा रही है. भारत ने भले उनकी कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीत लिया हो.

लेकिन, साल 2023 में WTC का फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मिली हार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने दुबई जा रही है. सुत्रों की माने तो यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा का बतौर कप्तान आखिरी हो सकता है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह कप्तानी छोड़ सकते हैं. ऐसे में भारत को वनडे में नया कप्तान मिल सकता है. इसके अभी से पूरे कयास लगाए जा रहे हैं. 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद ले सकते हैं संन्यास

टी20 से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिछले साल ही संन्यास का ऐलान कर कर दिया था. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे की कप्तानी को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास केवल टेस्ट की कप्तानी रह जाएगी. मगर, वह ज्यादा दिनों तक इस प्रारूप में नहीं बने रह सकते हैं. क्योंकि, टेस्ट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. 

बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन पहले काफी काफी निराशाजनक रहा है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें ज्यादा चांस नहीं सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेनी जानी है. इस सीरीज में बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फेयरवेल मैच खिलाकर पूरे सम्मान के साथ बिदाई देने का कार्यक्रम बना सकता है.

यह भी पढ़े: चहल के बाद टीम इंडिया में एक और तलाक, शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी से हुए अलग! सामने आई बड़ी वजह

team india Rohit Sharma Champions trophy 2025