श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! रोहित बाहर, बुमराह-गिल कप्तान-उपकप्तान

टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है. जबकि जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल को बड़ी कप्तानी मिल सकती है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! रोहित बाहर, बुमराह-गिल कप्तान-उपकप्तान

श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! रोहित बाहर, बुमराह-गिल कप्तान-उपकप्तान Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस सीरीज में बीसीसीआई कई बड़े परिवर्तन के साथ मैदान पर उतर सकती है. खराब फॉर्म के चलते कई सीनियर खिलाड़ियों के लिए टीम के दरवाजे खुल सकते हैं तो वहीं दूसरी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं. जिन्हें स्क्वाड में रखा जा सकता है

कप्तान रोहित शर्मा को किया जा सकता है बाहर

कप्तान रोहित शर्मा किया जा सकता है बाहर
कप्तान रोहित शर्मा किया जा सकता है बाहर Photograph: ( Google Image )

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर बने हुए. उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही है. क्योंकि, उनकी कप्तानी में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिली थी. वहीं हिटमैन बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. इंटरनेशन क्रिकेट में फ्लॉप रहने के बाद उनका बल्ला घरेलू क्रिकेट में भी नहीं चल रहा है. जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच में रोहित शर्मा दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में चयनकर्ता भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉप कर सकते हैं. 

बुमराह और गिल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा को बाहर किया जाता है तो टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल रहने वाला है. वैसे चयनकर्ताओं को कप्तान चुनने में ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि, उपकप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जब रोहित शर्मा टेस्ट का हिस्सा नहीं थे तो बुमराह ने कप्तानी की थी. 

उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी. इससे पहले जस्सी इंग्लैंड़ के खिलाफ एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी मिलने पर बुमराह इस रोल को आसानी से निभा सकते हैं. जबकि उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल को चुना जा सकता है. गिल चैंपियंस ट्रॉफी में उपकप्तान के रूप में चुना गया है. इससे पहले उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए कप्तान चुना गया था. 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का 15 सदस्यीय स्क्वाड़: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह  (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा.

यह भी पढ़े:  वर्ल्ड कप जीतने वाले टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की 31 की उम्र में करियर पर लगा ब्रेक, बल्ला पकड़ना भी गया भूल

team india Rohit Sharma jasprit bumrah IND vs SL