रोहित शर्मा से तंग आकर जल्द ये खिलाड़ी करने वाला है संन्यास का ऐलान, मौके के इंतजार में गुजर गई आधी जिंदगी

टीम इंडिया की इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो सकता है, जो पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की हरकतों से तंग आ गया है। अब हालात तो ऐसे हो गए हैं कि ये खिलाड़ी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Abhimanyu Easwaran , Team India , Rohit Sharma

Abhimanyu Easwaran , Team India , Rohit Sharma Photograph: ( Abhimanyu Easwaran , Team India , Rohit Sharma)

Rohit Sharma: किसी भी खिलाड़ी के लिए बार-बार शानदार प्रदर्शन करने बावजूद मौका ना मिले तो बहुत दुखद होता है। भारत में भी कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में जगह न बना पाने के कारण संन्यास ले लिया और दूसरे देश से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। इनमें सौरव नेत्रवकर, उन्मुक्त चंद और मोनांक पटेल जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल हो सकता है, जो पूरी तरह से कप्तान रोहित शर्मा की हरकतों से तंग आ गया है। अब हालात तो ऐसे हो गए हैं कि ये खिलाड़ी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Rohit Sharma की वजह डेब्यू नहीं कर पा रहा ये होनहार खिलाड़ी!

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए Abhimanyu Easwaran का कारनामा, सिर्फ 321 गेंदों खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए Abhimanyu Easwaran का कारनामा, सिर्फ 321 गेंदों खेल बना डाले 233 रन, चौकों-छक्कों की नहीं कर पाएंगे गिनती Photograph: (Google Images)

आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का चयन लंबे समय से भारतीय टीम में होता आ रहा है। उनके चयन की वजह घरेलू क्रिकेट में उनका बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन है। वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। लेकिन वो डेब्यू नहीं कर पाए। काफी उम्मीद थी कि जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया में पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उन्हें मौका मिलेगा। लेकिन अनुभव के आधार पर केएल राहुल का चयन हो गया। एक बार फिर मौका मिलने की उम्मीद जगी जब केएल राहुल और रोहित दोनों ही बल्ले से फ्लॉप रहे। लेकिन तब भी वह मौका नहीं बना पाए।

अभिमन्यु ईश्वरन लंबे समय से कर रहे हैं डेब्यू का इंतजार

ये पहली बार नहीं है, जब अभिमन्यु ईश्वरन के साथ ऐसा हो रहा है। वो लंबे समय से टीम इंडिया से जुड़े हुए हैं। लेकिन अब तक वो डेब्यू नहीं कर पाए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रणजी फॉर्मेट में खूब रनों की झड़ी लगाई है। उनके इसी टैलेंट को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा तो बना लेते हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह देने से हर बार कतराते हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि ओपनिंग के तौर पर भारत के पास कई विकल्प मौजूद हैं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला फ्लॉप रहा है लेकिन बावजूद इसके वो जगह घेरे बैठे हुए हैं। 

करियर को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओर से हो रही बार-बार नजरअंदाजगी को देखते हुए अभिमन्यु अपने क्रिकेट करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी। हालात ऐसे रहे तो वो संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि वह उन्मुक्त चंद और सौरव नेत्रवलकर की राह पर चल सकते हैं। ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 98 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.38 की औसत से 7506 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए : IPL 2025 से पहले हर जगह फ्लॉप हो रहे खिलाड़ियों खिलाड़ियों के बाद RCB के जान में जान, इस बल्लेबाज ने तबाही मचाकर जड़े 92 रन

team india Rohit Sharma Abhimanyu Easwaran