australian player henry hunt serious injured in live cricket in marsh cup video viral

Marsh Cup: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कई खिलाड़ियों की जान जा चुकी है. 22 गज की पट्टी पर खेलना किसी बड़े खतरे से कम नहीं होता है. बल्ले से गोली की रफ्तार से निकली गेंद किसी भी प्लेयर को अपना शिकार बना सकती है. कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी. इसलिए प्लेयर्स को मैदान पर हमेशा चौकन्ना रहना चाहिए. नहीं तो प्लेयर्स को लाइव मैच में मार्श कप (Marsh Cup) घटित भयावह घटना का शिकार होना पड़ सकता है.

Cricket: Marsh Cup में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी

Henry Hunt
Henry Hunt

मार्श कप (Marsh Cup) में साउथ ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान विक्टोरिया की इनिंग के 25वें ओवर में मैदान पर बड़ी घटना ने दस्तख दी.शायद ही इससे पहले कभी किसी खिलाड़ी को इतनी बुरी तरह से इंजरी का सामना करना पड़ा हो. घटना इतनी भयावह और दर्दनाक थी कि अंपायर्स से लेकर मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ी हक्का बक्का रहे गए.

हुआ कुछ यूं था कि विक्टोरियाई बल्लेबाज थॉमस रोजर्स ने आक्रामक शॉट खेला. गेंद लगने के बाद गोली की रफ्तार से सीमा रेखा के बार जा रही थी, लेकिन, फील्डर के रूप में तैनात हेनरी हंट (Henry Hunt) दाईं ओर डाई लगाते हुए कैच लपकने की पूरी कोशिश की. वह गेंद तक पहुंच भी गए थे. लेकिन, हेनरी हंट मिसटाइम कर गए और गेंद उनके सीधा मुंह पर जा लगी.

Cricket: Henry Hunt मैदान पर गिर पड़े औंधे मुंह

क्रिकेट के मैदान पर घटी सांस रोक देने वाली घटना, लाइव मैच में लहूलुहान हुआ खिलाड़ी, VIDEO देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Henry Hunt

हेनरी हंट (Henry Hunt) के चेहरे पर जैसे ही गेंद जाकर लगी तो वह लुहूलुहान हो गए. उनके मुंह और नाक से तेज खून बहने लगा. खिलाड़ी को दर्द इतना हो रहा था कि वह तुरंत मैदान पर गिर गए और दर्द के मारे विचलित नजर आए. जिसके बाद अंपायर ने फिजियो को तुरंत मैदान पर आने का इशारा किया, जिसके बाद उनका चेकअप किया गया. लेकिन, चोट इतनी गंभीर थी कि फिजियों को उन्हें अपने साथ मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

Cricket: यहां देखें वीडियो…

यह भी पढ़ें: रोहित छोड़ अब हार्दिक की गुलामी करने में जुटे ईशान किशन, टीम इंडिया में वापसी के बजाय, कर रहे हैं इस टूर्नामेंट की तैयारी

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...