/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/12/LI7oc9OBwvFtVisyYCoY.png)
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेले गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम (IND vs AUS) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बैक टू बैक तीन मुकाबलों में शिकस्त झेलने के बाद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने 3-0 से सीरीज गंवा दी। 11 दिसंबर को तीसरा और मुकाबला खेला गया। पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें कंगारू टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 299 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में भारतीय महिला टीम (IND vs AUS) 215 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसके चलते उसको 83 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
अरुंधती रेड्डी बनी कंगारू बल्लेबाजों के लिए काल
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी रही। फीबी लीचफील्ड और जॉर्जिया वॉल के बीच पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद 10.1 ओवर में अरुंधती रेड्डी ने जॉर्जिया वॉल का विकेट झटक भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से 26 रन बनाए। कुछ देर बाद फीबी लिचफील्ड भी 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं। एलिस पेरी (4) और बेथ मूनी (10) के बल्ले भी नहीं चले। इन चारों खिलाड़ियों का विकेट अरुंधती रेड्डी ने अपने नाम किया।
ऐनाबेल सदरलैंड ने खेली तूफ़ानी पारी
78 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद ऐनाबेल सदरलैंड बल्लेबाजी के लिए आईं और उन्होंने धुआंधार तूफ़ानी पारी खेल ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की। उनकी एशली गार्डनर (96) और तालिया मैक्ग्रा (122) के साथ बड़ी साझेदारियां भी हुई। वह 95 गेंदों का सामना करते हुए 110 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल है।
ऋचा घोष ने उन्हें रन आउट कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। वहीं, एशली गार्डनर और तालिया मैक्ग्रा ने क्रमशः 50 रन और 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत (IND vs AUS) के लिए अरुंधती रेड्डी ने चार विकेट झटकी। दीप्ति शर्मा ने एक विकेट लिया।
स्मृति मांधना का गरजा बल्ला
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) द्वारा दिए गए 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी भारतीय टीम की पारी 215 रनों पर ही सिमट गई। स्मृति मांधना के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। ओपनिंग करते हुए वह 109 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन बनाने में सफल रहीं। हरलीन देओल ने 39 रन, हरमनप्रीत कौर ने 12 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 रनों का योगदान दिया।
अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। ऋचा घोष 2 रन, मिन्नू मनी 8 रन, अरुंधती रेड्डी 5 रन और तितास साधु 3 रन बनाकर आउट हुए। साइमा ठाकोर और दीप्ति शर्मा खाता तक नहीं खोल सके। एशली गार्डनर ने पांच विकेट झटकी। मेगन शूट और अलाना किंग के हाथ 2-2 विकेट लगी। ऐनाबेल सदरलैंड ने एक विकेट निकाला।
यह भी पढ़ें: KKR ने जिसे 75 लाख में खरीदा, उसने IPL 2025 से पहले दिया झटका, इस वजह से अचानक संन्यास का किया फैसला!