रविवार को आस्ट्रेलिया पुरुष टीम के बाद महिला टीम ने भारत को धूल चटाई। ब्रिस्बेन में खेले गए तीन मैच (IND vs AUS) की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम के हाथों 122 रनों से हार लगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND vs AUS) ने आठ विकेट के नुकसान पर 372 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य निर्धारित किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रनों पर ढेर हो गई।
ऐलिसा पेरी-जॉर्जिया वॉल के बल्ले ने उगली आग
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है। 8 दिसंबर को दूसरा एकदिसवीय मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान तालिया मैकग्रा ने फेल बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 372 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी के बल्ले ने जमकर आग उगली। भारतीय गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने ताबड़तोड़ रन कुटें और अपना शतक पूरा कर लिया। जॉर्जिया वॉली ने 87 गेंदों में 12 चौकों की बदौलत 101 रन बनाए, जबकि एलिस पेरी ने 75 गेनो का सामना करते हुए 7 चौकों और छह छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली।
बेथ मूनी ने जड़ा अर्धशतक
जॉर्जिया वॉल और एलिस पेरी के अलावा बेथ मूनी का बल्ला भी जमकर गरजा। उन्होंने अर्धशतक जड़ टीम के स्कोर को 371 तक पहुंचाने में मदद की। इस दौरान फीबी लीचफील्ड और जॉर्जिया वॉल के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई। इसके अलावा एलिस पेरी ने जॉर्जिया वॉल और बेथ मूनी के साथ क्रमशः 92 रन और 98 रन की पार्टनरशिप की। भारत (IND vs AUS) की ओर से गेंदबाजी करते हुए साइमा ठाकोर महज तीन विकेट ही झटक सकी। रेणुकी सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा ने 1-1 विकेट निकाली। मिन्नू मनी ने दो सफलताएं हासिल की।
ऋचा घोष भी नहीं बचा सका भारत की लाज
अगर टीम इंडिया (IND vs AUS) के बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात की जाए तो ऋचा घोष के अलावा किसी और का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 72 गेंदों में 54 रनों की पारी टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की कोशिश की। इस दौरान उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 66 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। जेमिमा रोड्रिग्स ने 43 रन, हरमनप्रीत कौर ने 38 रन और मिन्नू मनी ने 46 रनों का योगदान दिया।
स्मृति मांधना 9 रन, हरलीन देओल 12 रन, साइमा ठाकोर 7 रन, रेणुका सिंह 1 रन और प्रिया मिश्रा 5 रन बनाकर आउट हुई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से भारत की पारी 249 रन पर सिमट गई और उसको मैच में 122 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली।