IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के आगे टेके घुटने, 98 गेंदों में खत्म हुआ 50 ओवर का मैच, भारत की सबसे शर्मनाक हार
Published - 05 Dec 2024, 08:45 AM | Updated - 05 Dec 2024, 08:47 AM

Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच (IND vs AUS) की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ब्रिस्बेन के ऐलन बॉर्डर फ़ील्ड में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने 101 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ने 98 गेंदों में ही 102 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए और पांच विकेट से जीत दर्ज की।
भारत का बल्लेबाजी क्रम हुआ बुरी तरफ फ्लॉप
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ। कोई भी खिलाड़ी 25 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया को टीम ने अपने पहले विकेट के रूप में खोया। वह 17 गेंदों पर महज 3 रन ही बना पाए। इसके बाद से ही भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया। स्मृति मांधना 8 रन बनाकर पवेलीयन लौटी। हरलीन देओल ने 34 गेंदों मे 19 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 17 रन निकले। 62 रन के स्कोर पर चार विकेट गिर जाने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की।
मेगन शूट बनी टीम इंडिया के लिए काल
जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष ने 27 रन की साझेदारी कर भारत (IND vs AUS) के स्कोर को 100 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मेगन शूट भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुई। 6.2 ओवर में उन्होंने 19 रन खर्च करते हुए पांच सफलताएं हासिल की। स्मृति मांधना (8), प्रिया पुनिया (3), ऋचा घोष (14), साइमा ठकोर (4) और प्रिया मिश्रा (0) का विकेट उनके नाम रहा। किम गर्थ, एशली गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और अलाना किंग के हाथ एक-एक विकेट लगी। भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स रही। उन्होंने 42 गेंदों में 23 रन की पारी खेली।
टीम इंडिया के हाथ लगी शर्मनाक हार
दिए गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) ने 16.2 ओवर में 102 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ 5 विकेट से जीत लगी। सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफील्ड ने 35 रन की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने का प्रयास किया। लेकिन रेणुका सिंह ने उनका विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को बैकफूट पर धकेलने की कोशिश की।
इस दौरान फीबी लिचफील्ड की जॉर्जिया वॉल के साथ पहले विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद से टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट खोती रही। हालांकि, जॉर्जिया वॉल ने एक छोर पर खड़े रहकर मोर्चा संभाले रखा और 46 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने दो सफलताएं हासिल की।
यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, बदल गई सलामी जोड़ी, तो इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की हुई एंट्री
Tagged:
harmanpreet kaur smriti mandhana Renuka Singh ind vs aus