बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के शुरू होने में कुछ ही देर बची है। भारतीय समयानुसार 22 नवंबर को सुबह आठ बजे से पहले मुकाबले का आगाज होगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ कंगारू टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। तो आइए जनाते हैं कि IND vs AUS पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है?
इस ओपनर को मिलेगा डेब्यू का मौका
पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम 25 वर्षीय सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका दे सकती है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले गए दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच में उनके बल्ला जमकर गरजा था। 4 पारियों में 55 के औसत से 166 रन बनाने के साथ वह सीरीज के टॉप रन स्कोरर थे।
उनका साथ देने के लिए उस्मान ख्वाजा मैदान पर आ सकते हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के बूते टीम को अच्छी शुरुआती दिलाने की कोशिश करेंगे। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा यही। 73 मैच की 131 पारियों में उन्होंने 45.80 की औसत से 5451 रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर होगा टीम की ताकत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका मिडिल ऑर्डर होगा। मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को इसमें जगह दी जाएगी। इन चारों ही खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, इस बीच भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड होंगे।
उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले साल दो आईसीसी फाइनल में टीम इंडिया को रौंदा। उनके साथ ही मार्नस लाबुशेन भी टीम इंडिया के लिए बड़ी सिरदर्दी बन सकते हैं जो की पर्थ में 103 की औसत के साथ रन बनाते हैं।
भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल बनेगे ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
अंत में नजर डाली जाए पर्थ टेस्ट मैच (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी विभाग पर तो इसमें कप्तान पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड का चयन हो सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के कंधों पर होगी। जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास नाथन लियोन का विकल्प होगा।
ऐसी नजर आ सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 खेलेगी टीम इंडिया! इसके लिए 15 सदस्यीय घोषित, 8 ऑलराउंडर-5 गेंदबाज शामिल