Josh Hazlewood Biography: जोश हेजलवुड का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Josh Hazlewood Biography In Hindi: जोश हेजलवुड एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ से की जाती है. हेजलवुड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार और वनडे में दो बार 5 विकेट लिए हैं.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Josh Hazlewood Biography

Josh Hazlewood Biography

जोश हेजलवुड का जीवन परिचय (Josh Hazlewood Biography In Hindi):

जोश हेजलवुड एक ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनकी तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ से की जाती है. वह दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. हेजलवुड ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार और वनडे में दो बार 5 विकेट लिए हैं. हेजलवुड वर्तमान में ICC पुरुष खिलाड़ी रैंकिंग में ODI में नंबर 7, T20I में नंबर 11 और टेस्ट में नंबर 2 पर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2015 क्रिकेट विश्व कप, 2021 टी20 विश्व कप और 2023 क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई.

जोश हेजलवुड का जन्म और परिवार (Josh Hazlewood Birth and Family):

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड का जन्म 8 जनवरी 1991 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के टमैवर्थ शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम जोश रेजिनाल्ड हेजलवुड है. उनके पिता का नाम ट्रेवर हेजलवुड और मां का नाम ऐनी हेजलवुड है. उनके परिवार में उनके एक बड़े भाई, एरॉन हेजलवुड और एक बहन, कैसी हिलियर है. उन्होंने 2022 में चेरिना मर्फी-क्रिश्चियन से शादी की. वे अपने परिवार के बहुत करीब हैं और अक्सर अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. 

 

जोश हेजलवुड बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Josh Hazlewood Biography and Family Details):

 

जोश हेजलवुड का पूरा नाम

जोश रेजिनाल्ड हेजलवुड

जोश हेजलवुड का उपनाम

हॉफ, बेंडेमीर बुलेट

जोश हेजलवुड का डेट ऑफ बर्थ

08 जनवरी 1991

जोश हेजलवुड का जन्म स्थान

टमैवर्थ, न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया

जोश हेजलवुड की उम्र

33 साल

जोश हेजलवुड की भूमिका

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज

जोश हेजलवुड की जर्सी नंबर 

#38

जोश हेजलवुड के पिता का नाम

ट्रेवर हेजलवुड 

जोश हेजलवुड की माता का नाम

ऐनी हेजलवुड

जोश हेजलवुड के भाई का नाम

एरॉन हेजलवुड

जोश हेजलवुड की बहन का नाम

कैसी हिलियर

जोश हेजलवुड की वैवाहिक स्थिति

विवाहित

जोश हेजलवुड की पत्नी का नाम

चेरिना मर्फी-क्रिश्चियन

 

जोश हेजलवुड का लुक (Josh Hazlewood’s Looks):

 

रंग

गोरा

आखों का रंग 

हेजल ग्रे

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

6 फुट 5 इंच

वजन

75 किलोग्राम

जोश हेजलवुड की शिक्षा (Josh Hazlewood Education):

जोश हेजलवुड की प्रारंभिक शिक्षा न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया के टमैवर्थ शहर में हुई थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई टमैवर्थ के एक स्थानीय स्कूल से की. हेजलवुड ने अपने स्कूल के दिनों में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और अपनी पढ़ाई के बाद क्रिकेट में करियर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया.

जोश हेजलवुड का घरेलू क्रिकेट करियर (Josh Hazlewood Domestic Cricket Career):

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड ने नंवबर 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और 17 साल की उम्र में  NSW के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने अपने पहले फर्स्ट क्लास मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए. उसी वर्ष, उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2008 में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी किया और वह ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे युवा सदस्य थे. टूर्नामेंट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल चार मैच खेले हैं और 6 विकेट लिए हैं. 15 नवंबर 2009 को, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए अपनी लिस्ट ए करियर की शुरुआत की और एक विकेट लिया. हेजलवुड ने 30 दिसंबर 2009 को तस्मानिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था और एक विकेट लिए. हेजलवुड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 112 मैच खेले हैं और 24.28 की औसत से 418 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 143 मैचों में 27.78 की औसत से 217 विकेट अपने नाम किए हैं.

जोश हेजलवुड का आईपीएल करियर (Josh Hazlewood IPL Career):

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड को 2020 आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 25 सिंतबर 2020 को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. जोश हेजलवुड दो साल तक चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे और सीएसके के लिए उन्होंने कुल 12 मैचों में 12 विकेट हासिल किए. 2022 में, हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इस सीजन में उन्होंने अपने आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 20 विकेट चटकाए. इसके बाद, 2023 आईपीएल में भी हेजलवुड ने बेंगलुरु के लिए तीन मैच खेले और तीन विकेट हासिल किए. हेजलवुड ने अब तक अपने आईपीएल करिय में 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.06 के इकोनॉमी रेट से 35 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें 4/25 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है. 

जोश हेजलवुड का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Josh Hazlewood International Cricket Career):

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड ने 22 जून 2010 को साउथेम्प्टन के रोज बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया और क्रेग कीसवेटर के रूप में अपना पहला विकेट हासिल किया. इसके बाद, उन्होंने 13 फरवरी 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट लिए. हेजलवुड ने 17 दिसंबर 2014 को ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, जहां उन्होंने पहली पारी में 68 रन देकर 5 विकेट झटके. अपने प्रभावशाली टेस्ट डेब्यू से हेजलवुड ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.

हेजलवुड 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, और क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. नवंबर 2015 में, हेजलवुड डे-नाइट टेस्ट मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने वाले पहले खिलाड़ी बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में, उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को लेग बिफोर विकेट के तौर पर कैच करके डे-नाइट टेस्ट का पहला विकेट लिया. इसके बाद, उन्होंने 70 रन देकर 6 विकेट लेकर डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहला पांच विकेट हॉल लिया. 

हेजलवुड ने 2017-18 में घरेलू मैदान पर एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया ने पांच साल बाद एशेज सीरीज पर कब्जा किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत में 21 विकेट लिए. उन्होंने अपने 12वें टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए, जो शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और मिशेल जॉनसन से भी तेज था. जनवरी 2017 में, हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में एक असामान्य पारी खेली. उन्होंने बिना एक भी गेंद का सामना किए हुए मार्कस स्टोइनिस के साथ 26 मिनट लंबी 54 रन की दसवीं विकेट की साझेदारी की. वह नॉन-स्ट्राइकर के छोर पर रन आउट हो गए, जब ऑस्ट्रेलिया जीत से केवल सात रन दूर था और इस दौरान वह पचास से अधिक रनों की साझेदारी में डायमंड डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बने. 

Josh Hazlewood

यह हेजलवुड का पहला वनडे आउट था, जिससे उन्होंने बिना आउट हुए सबसे अधिक वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी तोड़ा. 2017 में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में नौ विकेट भी लिए थे. अप्रैल 2018 में, हेजलवुड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2018-19 सत्र के लिए राष्ट्रीय अनुबंध से सम्मानित किया गया. जुलाई 2019 में, हेजलवुड को इंग्लैंड में 2019 एशेज श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया. उन्होंने श्रृंखला के 5 मैचों में से 4 में खेलते हुए 21.85 की औसत से 20 विकेट लिए. इसके बाद, हेजलवुड ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट विकेट लिया. 

अगस्त 2021 में, हेजलवुड को 2021 ICC पुरुष T20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया था. इस टूर्नामेंट के बाद, हेजलवुड ICC रैंकिंग में तीनों प्रारूपों (टेस्ट, ODI, T20) में शीर्ष 10 में स्थान पाने वाले पहले गेंदबाज बने. नवंबर 2022 में, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में पैट कमिंस के आराम करने पर उन्हें स्टैंड-इन कप्तान के रूप में नामित किया गया. 2023 में, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक बार फिर एशेज सीरीज में देखने को मिला, जहां उन्होंने चार मैचों में 16 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने एक बार पांच विकेट भी लिए. मई 2024 में, हेजलवुड ने 2024 आईसीसी टी20 विश्व कप में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

 

जोश हेजलवुड का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Josh Hazlewood International Debut):

  • टेस्ट – 17 दिसंबर 2014 को भारत के खिलाफ, गाबा में

  • वनडे – 22 जून 2010 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, साउथेम्प्टन में

  • टी20I – 13 फरवरी 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, गाबा में

  • आईपीएल – 25 सिंतबर 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, दुबई में

 

जोश हेजलवुड का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Josh Hazlewood Career Summary):

Josh Hazlewood

बॉलिंग –

प्रारूप

कुल मैच

पारी

गेंद

कुल रन

विकेट

औसत

इकोनॉमी रेट

सर्वश्रेष्ठ

टेस्ट (Test)

70

132

14577

6778

273

24.83

2.79

6/67

वनडे (ODI)

90

89

4695

3726

138

27.0

4.76

6/52

टी20I (T20I)

52

52

1186

1481

67

22.1

7.49

4/12

आईपीएल (IPL)

27

27

603

810

35

23.14

8.06

4/25

 

बैटिंग–

 

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

टेस्ट (Test)

70

85

499

39

11.6

49.93

0

0

71

2

वनडे (ODI)

90

34

129

23

16.12

84.87

0

0

14

3

टी20I (T20I)

52

10

29

13

9.67

107.41

0

0

2

1

आईपीएल (IPL)

27

6

19

7

0.0

67.86

0

0

1

0

जोश हेजलवुड के रिकॉर्ड्स (Josh Hazlewood Records List):

 

  • जोश हेजलवुड ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में चार बार 5 विकेट हॉल लिए हैं, जबकि वनडे में उन्होंने दो बार 5 विकेट लिए हैं.

  • 17 साल की उम्र में, हेजलवुड न्यू साउथ वेल्स के लिए पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के तेज गेंदबाज बन गए, जबकि 19 वर्ष की आयु में वे ऑस्ट्रेलिया के लिए पदार्पण करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

  • नवंबर 2015 में, हेजलवुड डे-नाइट टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

  • उन्होंने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट मैच में 6/70 के आंकड़े के साथ पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया.

  • हेजलवुड ने अपने 12वें टेस्ट मैच में 50 विकेट पूरे किए, जो शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और मिशेल जॉनसन से भी तेज था.

  • हेजलवुड ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में 9 विकेट लिए थे, जिससे उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

जोश हेजलवुड को प्राप्त अवॉर्ड (Josh Hazlewood Awards):

साल

पुरस्कार

2015

आईसीसी मेन्स इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर

2015

आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम ऑफ द ईयर

2021

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ

2021

आईसीसी पुरुष टी20I टीम ऑफ द ईयर



जोश हेजलवुड की पत्नी (Josh Hazlewood Wife):

Josh Hazlewood's Wife

जोश हेजलवुड की पत्नी की नाम चेरीना मर्फी क्रिश्चियन है. हेजलवुड और क्रिश्चियन ने लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद 2022 में शादी कर ली. हेजलवुड की वाइफ चेरीना मर्फी क्रिश्चियन पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट हैं. इसके अलावा, चेरीना के बारे में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखती हैं. वह अक्सर मैच के दौरान स्टैंड में अपने पति जोश हेजलवुड को चीयर करती हुई नजर आती हैं.

जोश हेजलवुड की नेटवर्थ (Josh Hazlewood Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की नेटवर्थ लगभग $8 मिलियन (लगभग 60 करोड़ रुपये) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली सैलरी, घरेलू क्रिकेट मैच, आईपीएल, बिग बैश लीग (BBL) और ब्रांड एंडोर्समेंट्स है. उन्हें 2022 आईपीएल की नीलामी में, हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा, कैरी ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए भी अच्छी खासी कमाई करते हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं और वह अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक आलीशान घर में रहते हैं. 

 

  • कुल नेटवर्थ – लगभग $8 मिलियन (लगभग 60 करोड़ रुपये

  • आईपीएल – 7.75 करोड़ रुपये 

 

जोश हेजलवुड से जुड़े विवाद (Josh Hazlewood Controversies):

  • ब्रेंडन मैकुलम के विदाई टेस्ट का विवाद:

फरवरी 2016 में, ब्रेंडन मैकुलम के विदाई टेस्ट मैच के दौरान जोश हेजलवुड और स्टीव स्मिथ एक विवाद का हिस्सा बन गए थे. न्यूजीलैंड के उपकप्तान केन विलियमसन को हेजलवुड द्वारा एलबीडब्ल्यू अपील के बाद नॉट-आउट करार दिया गया. अंपायर के फैसले से नाराज हेजलवुड ने DRS का उपयोग करने का अनुरोध किया. बड़ी स्क्रीन पर रीप्ले देखने के बाद भी जब नॉट-आउट की पुष्टि हुई, तो स्मिथ की अगुआई में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कॉल पर सवाल उठाए. इस पर हेजलवुड को स्टंप माइक्रोफोन में कहते हुए सुना गया: "थर्ड अंपायर कौन है?" इस विवाद के कारण कुछ समय के लिए माहौल गरम हो गया था. 

  • "सैंडपेपिंग" विवाद में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल:

2018 में, ऑस्ट्रेलियाई टीम के कैमरून बैनक्रॉफ्ट और स्टीव स्मिथ द्वारा गेंद से छेड़छाड़ (सैंडपेपिंग) करने के विवाद में हेजलवुड का नाम अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा था. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की गेंदबाजी पर कड़ी आलोचना हुई थी, और हेजलवुड को भी इस विवाद से जोड़ते हुए कुछ आलोचनाएँ की गईं. हालांकि, हेजलवुड पर व्यक्तिगत रूप से कोई कार्रवाई नहीं की गई और वह इस मामले में सीधे तौर पर शामिल नहीं थे.

जोश हेजलवुड के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Josh Hazlewood):

  • जोश हेजलवुड का जन्म 8 जनवरी 1991 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के टमैवर्थ शहर में हुआ था. उनका पूरा नाम जोश रेजिनाल्ड हेजलवुड है.

  • हेजलवुड का क्रिकेट करियर शुरू करने से पहले फुटबॉल में भी रुचि थी. जब वह छोटे थे, तो उन्होंने फुटबॉल खेला, लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाया.

  • हेजलवुड को 17 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स के लिए चुना गया था, जिससे वह NSW का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने. 

  • उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के लिए भी खेला है और 2008 अंडर-19 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम के सबसे युवा सदस्य थे.

  • हेजलवुड 22 जून 2010 को ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए. 

  • हेजलवुड ने 17 दिसंबर 2014 को ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अपनी पहली पारी में उन्होंने 68 रन देकर 5 विकेट लिए. 

  • हेजलवुड 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले डे-नाइट टेस्ट में पहला विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने इस मैच में 70 रन देकर 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.

  • उन्होंने अपने 12वें टेस्ट मैच में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए, जो शेन वार्न, ग्लेन मैक्ग्रा और मिशेल जॉनसन से भी तेज था. 

  • हेजलवुड को 2021 ICC T20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में टॉप 10 गेंदबाजों में स्थान मिला.

  • 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मेगा नीलामी में, जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ₹7.75 करोड़ में खरीदा था.

  • जोश हेजलवुड एक शांतिपूर्ण जीवन जीना पसंद करते हैं और उनका शौक यात्रा करना और परिवार के साथ समय बिताना है.

 

जोश हेजलवुड की पिछली 10 पारियां (Josh Hazlewood’s last 10 Innings):

 

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

NSW बनाम क्वींसलैंड

1*

0/57

प्रथम श्रेणी

01 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

0/33

वनडे

29 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

0

1/40

वनडे

27 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

0/43

वनडे

24 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

4*

2/54

वनडे

21 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

2*

2/32

टी20I

11 सिंतबर 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

1/14

टी20I

24 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान

5*

0/39

टी20I

22 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश

0/25

टी20I

20 जून 2024

ऑस्ट्रेलिया बनाम नामिबिया

2/18

टी20I

11 जून 2024

 

हमें आशा है कि आपको जोश हेजलवुड का जीवन परिचय (Josh Hazlewood Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. जोश हेजलवुड का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. जोश हेजलवुड का जन्म 8 जनवरी 1991 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के टमैवर्थ शहर में हुआ था.

Q. जोश हेजलवुड ने टेस्ट क्रिकेट में कब पदार्पण किया था?

A. जोश हेजलवुड ने 17 दिसंबर 2014 को भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था.

Q. जोश हेजलवुड ने आईपीएल में किस टीम के लिए खेला है?

A. जोश हेजलवुड ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेला है. वह 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे.

Q. जोश हेजलवुड की पत्नी का नाम क्या है?

A. जोश हेजलवुड की पत्नी का नाम चेरिना मर्फी-क्रिश्चियन है. दोनों ने 2022 में शादी की थी.

Q. जोश हेजलवुड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क्या था?

A. जोश हेजलवुड का सबसे अच्छा क्रिकेट प्रदर्शन डे-नाइट टेस्ट मैच में था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन देकर 6 विकेट लिए थे. 

 

यह भी पढ़ें - Alex Carey Biography: एलेक्स कैरी का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Australia Cricekt Team Josh Hazlewood