ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज कप्तान के घर हुई चोरी, कार चुरा ले गए चोर...

Published - 09 Feb 2021, 05:05 PM

खिलाड़ी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच कई खिलाड़ियों के घर पर चोरों द्वारा सेंध लगाने की खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया 'चैनल 7' ने उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब उसने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मेलबर्न वाले घर को पिछले हफ्ते चोरों ने निशाना बनाया और उनकी कार चोरी करके ले गए।

रिकी पोंटिंग की कार हुई चोरी

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ये खबर देकर सभी को हैरान कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मेलबर्न वाले घर में पिछले सप्ताह चोरी हो गई है। जी हां, ये खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 'चैनल 7' ने दी है कि बीते शुक्रवार को रिकी पोंटिंग के घर पर कुछ चोरों ने हाथ साफ करते हुए उनकी कार चुरा ली।

चोरी रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस कार बरामद करने में जुट गई और फिर पुलिस ने मेलबर्न के दूसरे एरिया से पोंटिंग की कार को बरामद भी कर लिया। मगर कार चुनाने वाले चोर पुलिस के चंगुल में अभी तक नहीं आए हैं। लेकिन पुलिस की तलाश अभी भी जारी है। जानकारी के लिए बता दें, कि जिस वक्त दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग के यहां जब चोरी हुई तो वह अपने पत्नी और तीन बच्चों के साथ घर पर ही थीं।

लॉकडाउन के दौरान डेल स्टेन के घर भी हुई थी चोरी

वैश्विक महामारी के चलते जिस वक्त लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन की स्थिति थी, तब भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के घर पर चोरी की कोशिश हुई थी। हालांकि चोर अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो पाए थे।

डेल स्टेन ने अपने घर पर हुए चोरी के प्रयास को लेकर ट्वीट भी किया था। उन्होंने लिखा था कि-मेरे घर पर कुछ लोग सेंध लगाकर चोरी के तीन प्रयास कर चुके हैं। कल उन्होंने मेरे दोस्त की कार को नुकसान पहुंचाया और आज रात उन्होंने मेरी मां को बहुत डरा दिया, जो घर में अकेले थीं। कोरोना निश्चित रूप से लोगों को डिप्रेशन में पहुंचा रहा है। इसलिए सुरक्षित रहिए।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम विश्व क्रिकेट में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता है। बतौर कप्तान पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को साल 2003 और 2007 में विश्व कप का जिताया और साथ ही 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी भी जिताई।

एक बल्लेबाज के रूप में भी पोंटिंग के नाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं। उन्होंने 168 टेस्ट मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए हैं। 375 वनडे मैचों में 13704 रन बनाए हैं। बताते चलें, पोंटिंग मौजूदा वक्त में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं।

Tagged:

रिद्धिमान साहा डेल स्टेन रिकी पोंटिग
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.