arjun tendulkar
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईपीएल 2021 की ऑक्शन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। 18 फरवरी को चेन्नई में आगामी ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इस साल 1097 खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है।

अर्जुन ने ऑक्शन में 20 लाख रूपये की बेस प्राइज के साथ नाम ड्राफ्ट किया है। हाल ही में वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट खेलकर आ रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन वहां कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी उन्हें ऑक्शन से काफी उम्मीदें होंगी।

मगर कुछ ऐसे कारण नजर आ रहे हैं, जिसके चलते इस युवा तेज गेंदबाज को आईपीएल ऑक्शन में खरीददार नहीं मिल पाएगा। तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 कारणों के बारे में बताते हैं, जिसके चलते आईपीएल ऑक्शन में कोई फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाएगी।

3 कारणों से अर्जुन तेंदुलकर रह जाएंगे ऑक्शन में अनसोल्ड

1- सैयद मुश्ताक अली में नहीं कर पाए प्रभावित

अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के जरिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। लेकिन अर्जुन अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकामयाब रहे।

जी हां, मुंबई क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए अर्जुन ने औसत दर्जे का प्रदर्शन किया। जिसके चलते अब उनका आईपीएल 2021 के ऑक्शन में अनसोल्ड होने की उम्मीद अधिक है।

जानकारी के लिए बता दें, अर्जुन ने हरियाणा और पुडुचेरी के खिलाफ 2 मैचों में खेलते हुए 67 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए वहीं बल्ले से भी वह केवल 3 ही रन बना सके। खिलाड़ियों का हालिया फॉर्म उन्हें आईपीएल ऑक्शन में बिकने में मदद करता है, लेकिन अर्जुन के इस प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की उन्हें ऑक्शन में शायद ही कोई खरीददार मिल सके।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse