Australia के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में David Warner के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग, CA ने खुद किया खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
AUS vs ENG: David Warner Marcus Harris opning pair-ashes series 2021

टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए इंग्लिश टीम कंगारूओं की धरती पर पहुंच चुकी है और 14 दिन के क्वारंटीन पूरा कर रही है. लेकिन इस श्रृंखला की शुरूआत से पहले कंगारू टीम के सामने एक बड़ी समस्या रही है जिसका समाधार हो चुका है. डेविड वॉर्नर (David Warner) के साथ इस टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर कौन उतरेगा उसके नाम की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खुलासा कर दिया है. तो इस खबर के जरिए जानते हैं पूरी अपडेट...

AUS vs ENG: एशेज सीरीज में डेविड वॉर्नर के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

AUS vs ENG: David Warner Marcus Harris opning pair

AUS vs ENG: दरअसल ये खबर साफ हो गई है कि बल्लेबाज मार्कस हैरिस (Marcus Harris) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस बारे में बीते गुरूवार को खुद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के चयनकर्ता प्रमुख जॉर्ज बैली ने जानकारी दी है. पहले इस दौड़ में क्वींसलैंड के कप्तान उस्मान ख्वाजा का भी नाम शामिल था.  लेकिन, सीए ने हैरिस के साथ जाने का निर्णय लिया है.

इसके साथ ही ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि विल पुकोवस्की पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. वो  कॉन्कशन की वजह से पहले मुकाबले से बाहर रह​ सकते हैं. वहीं हैरिस की बात करें तो पिछले तीन समर में विक्टोरिया के लिए उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने इस सीजन में न्यूसाउथ वेल्स के खिलाफ शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में विक्टोरिया के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी.

इस वजह से हैरी को ओपनर के तौर पर मिली जगह

AUS vs ENG: Marcus Harris

हाल ही में बैली ने रेडियो आरएसएन से बातचीत करते हुए कहा,

'हैरी के पास पहले सीमित अवसर थे और वह थोड़ा अंदर और बाहर हो रहे थे. इसलिए हम उन्हें यह मौका दे रहे हैं. हमें जो उनमें पसंद आया वो उनकी निरंतरता है. वह यहां घरेलू स्तर पर एक शानदार रन-स्कोरर रहे हैं.'

इसके साथ ही उनका ये भी कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी क्रम में हैरिस 5वें नंबर का स्थान भी हासिल करने के लिए तैयार हैं.

AUS vs ENG: बैली ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से उनके लिए (हैरी) नंबर 5 का स्थान भी खुला है.' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एशेज सीरीज 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को अपने पास बरकरार रखा है. दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज 2019 में इंग्लैंड में हुई थी जो 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हुई थी.

ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23 | WTC Updated Points Table | मुंह तक आई जीत गंवाने के बाद Babar Azam ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

david warner australia cricket team T20 World Cup 2021 AUS vs ENG Ashes Series 2021