34 सालों के बाद भारत में होगा Asia Cup 2025, इन खिलाड़ियों को मिलेगी 15 सदस्यीय टीम में जगह

साल 2025 में एशिया कप (Asia Cup 2025) 34 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से भारत में होने जा रहा है। इस बार भी ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा।

author-image
CAH Cricket
New Update
Asia Cup 2025

साल 2025 में एशिया कप (Asia Cup 2025) 34 सालों के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से भारत में होने जा रहा है। इस बार भी ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। एशिया क्रिकेट काउंसिल की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है। 

अब जब ये तय हो गया है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा तो ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सितारे टीम में नजर नहीं आएंगे। हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में जीत के बाद चीनों ही खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी थी। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में संभावित 15 सदस्यीय टीम किस प्रकार की होगी। 

यह भी पढ़िए- बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के लिए कंफर्म हुई Mayank Yadav की टिकट? ऑस्ट्रेलिया की भरेंगे उड़ान, इस दिग्गज ने दी नई अपडेट

भारत में होगा Asia Cup 2025 

Asia Cup 2025

साल 2025 में होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2025) भारत में होने जा रहा है जो कि टी20 फॉर्मेट में होगा। इसके बाद साल 2027 वाला एशिया कप का एडिशन वन-डे फॉर्मेट में बांग्लादेश होस्ट करता हुआ नजर आएगा। आपको बता दें 34 सालों के लंबे इंतजार के बाद भारत एशिया कप को होस्ट करने जा रहा है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की तरफ से वेन्यू का ऐलान नहीं किया गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि भारत के बांग्लादेश दौरे के बाद और वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले एशिया कप का आयोजन किया जाएगा। 

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ एक और टीम क्वालीफिकेशन राउंड के बाद तय हो जाएगी। 13 मैचों में एशिया कप खेला जाएगा। लेकिन अभी तक फाइनल तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। अंदेशा जताया जा रहा है कि मानसून के खत्म होने के बाद सितंबर में करवाया जा सकता है। 

Asia Cup 2025 में कैसी होगी टीम इंडिया 

एशिया कप (Asia Cup 2025) टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है तो कई बड़े खिलाड़ी टीम इंडिया से नदारत नजर आएंगे। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ जारी सीरीज के प्रदर्शन को आधार बनाकर भी टीम का सेलेक्शन किया जा सकता है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में होगा इससे ये बात तो साफ हो गई है कि भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिलेगा। 

यश्स्वी जयसवाल और अभिषेक शर्मा भारत के लिए पारी की शुरूआत करते नजर आ सकते हैं। तो वहीं तीसरे नंबर पर कप्तान खुद जिम्मेदारी संभावते हुए नजर आएंगे। इसके बाद ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और शिंवम दुबे होंगे। फिनिशर के तौर पर रिंकू सिंह टीम का हिस्सा रहेंगे। इसके बाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई या कुलदीप यादव में से किसी एक को सौंपी जा सकती है। 

ऐसी हो सकती है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया- यश्स्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रियान पराग, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, संजू सामसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मयंक यादव

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: रोहित-जायसवाल नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों की जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगी ओपनिंग

 

team india asia cup Suryakumar Yadav