T20 World Cup 2021 के खत्म होते ही भारत को नया कप्तान मिल जाएगा. इसे लेकर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपना सुझाव दिया है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्पष्ट कर दिया था कि कप्तान के तौर पर ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मेगा इवेंट होगा. जिसके बाद से ही इस फॉर्मेट के नए कप्तान को लेकर चर्चाएं जारी है. ज्यादा लोगों की जुबां पर जो नाम है वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है. लेकिन, आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने किसका चुनाव किया है. इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
Ashish Nehra ने सुझाया टी20 फॉर्मेट के लिए भारत के नए कप्तान का नाम
दरअसल भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथो सौंपी जानी चाहिए. क्योंकि भारत की ओर से वो तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी है. जबकि केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौजूदा समय में किसी ना किसी फॉर्मेट में लगातार बैठना पड़ रहा है. इस बारे में क्रिक बज से बातचीत करते हुए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,'
"रोहित शर्मा के बाद हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) का नाम सुन रहे (बतौर दावेदार) हैं. पंत टीम के साथ दुनिया भर में टूर कर रहे हैं. लेकिन, वो मैदान पर ड्रिंक्स लेकर जाते हुए भी दिखे हैं और टीम से बाहर भी रहे हैं. केएल राहुल की टेस्ट क्रिकेट में इस वजह से वापसी हुई क्योंकि मयंक अग्रवाल इंजर्ड थे."
ICC टी20 विश्व कप: (ICC T20 World Cup 2021 Schedule | T20 World Cup Live Streaming | T20 World Cup 2021 Live Score | T20 वर्ल्ड कप Points Table | ICC World Test Championship 2021-23)
तेज गेंदबाज हो सकते हैं भारतीय टीम के कप्तान के लिए सबसे बड़े विकल्प
आगे इस बारे में बात करते हुए आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा,
"जसप्रीत बुमराह टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनने के एक बड़े विकल्प हो सकते हैं. जैसा कि अजय जडेजा का मानना है कि वो काफी मजबूत हैं उनकी जगह निश्चित है और वह हमेशा तीनों फॉर्मेट के प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे हैं. ऐसा किसी किताब में नहीं लिखा कि तेज गेंदबाज कप्तान नहीं बनाए जा सकते हैं."
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से आ रही जानकारी की माने तो रोहित शर्मा और केएल राहुल टी20 प्रारूप में कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की है. यानी कप्तान को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. रिपोर्ट्स के जरिए ऐसी जानकारी भी सामने आ रही है कि बोर्ड अगले हफ्ते कप्तान की अनाउंसमेंट कर सकता है.
Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | ओपनर्स की हो गई है Team India के पास भरमार, | West Indies को हार के साथ लगा दोहरा झटका,