बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह बनने वाले हैं मुंबई इंडियंस के कप्तान, इस वजह से सोशल मीडिया पर मची खलबली
Published - 27 Sep 2024, 09:34 AM

Table of Contents
Jasprit Bumrah: मुंबई इंडियंस की कप्तानी में एक बार फिर बदलाव होने जा रहा है. ऐसी संभावना है कि टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी जाने वाली है. टीम ने पिछले सीजन में हार्दिक को गुजरात से लाया था और उनको रोहित शर्मा की जगह दी.
लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहद निचले स्तर पर देखने को मिला. अब एक बार फिर टीम की कप्तानी को लेकर खबर आ रही है, जिसके मुताबिक हार्दिक की जगह बुमराह को कप्तानी की ये जिम्मेदारी मिलने वाली है. क्या है मामला आइए आपको बताते हैं
Jasprit Bumrah मुंबई इंडियंस के कप्तान बनेंगे
मालूम हो कि बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने के नियम जारी नहीं किए हैं. लेकिन उम्मीद है कि ये नियम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई सभी टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत दे सकता है.
साथ ही इस दौरान कोई आरटीएम भी नहीं होगी. इस कड़ी में मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की बात करें तो एक बड़ी खबर यह है कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah )आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे .
रिटेन करने के लिए बुमराह पहली पसंद होंगे
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah ) ने एमआई के लिए कई मैच खेले हैं और पिछले कुछ वर्षों में फ्रेंचाइजी की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. परिणामस्वरूप, उन्हें कप्तान हार्दिक पंड्या से ऊपर चुने जाने की संभावना है. ऐसी उम्मीद थी कि हार्दिक टीम के रिटेन्शन में पहली पसंद होंगे. पर ऐसा हुआ नहीं .
हालांकि, बुमराह को पहली पसंद चुना जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. क्योंकि उन्होंने मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि, इससे अटकलें तेज हो गई हैं कि हार्दिक की जगह बुमराह मुंबई की कप्तानी संभालेंगे.
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिटेन
मुंबई इंडियंस के मालिक भी कई मौकों पर यह साफ कर चुके हैं कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उनके लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं. अगर हार्दिक कप्तानी के लिए विकल्प नहीं हैं तो बुमराह यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. इसके अलावा अगर रिटेन किए जाने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी रिटेन किया जा सकता है.
हालांकि, 5 खिलाड़ियों में से कितने भारतीय और विदेशी होंगे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. अगर 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत मिलती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई किन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेगी .
ये भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह को मिला बड़ा ईनाम, ये खास उपलब्धि की अपने नाम
ये भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इस खिलाड़ी ने पक्की कर ली सीट
Tagged:
Mumbai Indians jasprit bumrah IPL 2025 Mega auction IPL 2025