6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 20 ओवर में 427 रन, इस महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, कर डाला करिश्मा

Published - 25 Dec 2024, 06:38 AM

6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 20 ओवर में 427 रन, इस महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, कर डाला करिश...
6,6,6,6,6,4,4,4,4.... 20 ओवर में 427 रन, इस महिला टीम ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास, कर डाला करिश्मा Photograph: (Google Images)

ARG W vs CHI W : क्रिकेट की दुनिया में तेजी से परिवर्तन देखने को मिला है. खासकर महिला क्रिकेट में. क्योंकि, एक समय था महिला क्रिकेट टीमों के मैच देखने में फैंस कोई दिलचस्पी नहीं लेते थे. लेकिन, मॉर्डन क्रिकेट के लिए महिला खिलाड़ियों ने अपने आप को तैयार किया और पुरूष की तरह तरह टी20 पारूप में लंबे-लबे छक्के जड़ फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबूर किया.

वहीं हम आपको एक ऐसे महिला क्रिकेट मैच के बारे में बता रहे हैं. जिसमें एक पारी में निर्धारित 20 ओवर्स में 427 रन बने जो किसी भी महिला टीम का टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर है. वहीं दूसरी पारी में इस विशाल का स्कोर पीछा करने उतरनी विपक्षी टीम सिर्फ 63 रन ही बना सकी और इतिहास की सबसे बड़ी हार 364 रनों शिकस्त झेलनी पड़ी.

ARG W vs CHI W : अर्जेंटीना ने 20 ओवर में ठोक दिए 427 रन

ARG W vs CHI W : इस महिला टीम ने 20 ओवर में ठोक दिए 427 रन
ARG W vs CHI W : इस ARG W vs CHI W : अर्जेंटीना ने 20 ओवर में ठोक दिए 427 रन

वैसे तो क्रिकेट में एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. लेकिन, महिला क्रिकेट टीमों के मैचों को मीडिया में उतरना स्पेस नहीं मिला पाता है. जितना पुरूष टीमों के मैचों को कवर किया जाता है. अगर, भारत टीम ने टी20 में 427 रनों का विशाल स्कर बनाया होता हर किसी फैंस के दिलों में यह यादें हमेशा ताजा रहती है जैसे फैंस टी20 विश्व कप 2024 केफाइल में सूर्यकुमार के आइकॉनिक कैच को नहीं भूल पाते हैं.

लेकिन, शायद ही किसी को अर्जेटीना महिला क्रिकेट और चिल्ली महिला टीम (ARG W vs CHI W) के बीच खेला गया. यह मुकाबला पिछले साल 13 अक्टूबर को खेला गया था. जिसमें अर्जेटीना की टीम ने 120 गेंदों में 427 रन बनाए थे. इस मुकाबले में लुसिया टेलर ने 169, अल्बर्टिना गैलन ने नाबाद 145 रन बनाए थे. जिसके चलते टी20 प्रारूप में इतना बड़ा स्कोर बन सका.

ARG vs CHI
ARG vs CHI

चिल्ली ने 63 रनों पर हुई ढेर, मिली 364 रनों से शर्मनाक हार

चिल्ली महिला टीम टीम को जीत लिए 428 रनों का मिला. जिसे हासिल करना लोहे के चले चबाने के बराबर था, लेकिन, जीत की कोशिश करना चाहिए थी. क्योंकि क्रिकेट ऐसा गेम है जिसमें अंतिम बॉल तक हार नहीं मानी जाती है. इसलिए अनिश्चितताओं का खेल कहा था. मगर, चिल्ली की टीम के बल्लेबाजों को कोई प्रायास नहीं दिखाया. मानों इतना बड़ा स्कोर देखने के बाद बल्लेबाजों के होसले पस्त हो गए. क्योंकि, 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खेल सके. इस वजह से चिल्ली 15 ओवर्स में 63 रन बनाकर आल आउट हो गई.

Chile Women Cricket Team
Chile Women Cricket Team

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर फख़र जमान की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.