हॉन्ग-कॉन्ग के कप्तान ने छोड़ा अपने देश का साथ, अब उड़ीसा के लिए खेल रहे हैं क्रिकेट, जानिए क्या है वजह

author-image
Sonam Gupta
New Update
anshuman rath

एशिया कप 2018 के दौरान भारत और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच खेला गया ग्रुप मैच तो सभी को अच्छी तरह याद होगा। उस मैच में किसी ने नहीं सोचा था कि हॉन्ग-कॉन्ग की टीम भारत को कड़ी टक्कर देगी, लेकिन Anshuman Rath की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक हद तक जीत अपने नाम कर ही ली थी। हालांकि भारतीय टीम की किस्मत अच्छी रही और उन्होंने 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया। अब हॉन्ग-कॉन्ग के कप्तान ने अपने देश का साथ छोड़ दिया है और वह उड़ीसा से खेल रहे हैं।

Anshuman Rath ने छोड़ा अपने देश का साथ

Anshuman Rath

एशिया कप 2018 में हॉन्ग-कॉन्ग की कप्तानी करने वाले पूर्व कप्‍तान अंशुमान रथ इस साल ओडिशा की तरफ से रणजी क्रिकेट में डेब्‍यू करने की तैयारी कर चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे अचानक ये कैसे हो सकता है? दरअसल, Anshuman Rath कोई बाहरी नहीं हैं और इसी राज्‍य से हैं। उनका जन्‍म और पालन पोषण भले ही हॉन्‍ग कॉन्‍ग में हुआ हो, मगर उनके माता पिता यहीं से हैं। इसलिए अब वह उड़ीसा से ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं। क्रिकबज से बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि,

"मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहता था। मुझे लगता है कि हॉन्‍ग कॉन्‍ग में मैं बहुत कंफर्ट था। मैं वास्‍तव में एक चुनौतीपूर्ण माहौल में खेलना चाहता था, जो बहुत ही पेशेवर है और इसके लिए भारत से अच्‍छी जगह और क्‍या हो सकती है।"

उड़ीसा के लिए खेल रहे हैं

23 साल के Anshuman Rath ने 2014 में वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने 18 वनडे और 20 टी20 मैचों में हॉन्‍ग कॉन्‍ग का प्रतिनिधित्‍व किया। मगर अब वह अपना साल भर का कूलिंग ऑफ पीरियड भी पूरा कर चुके हैं और इस समय भुवनेश्‍वर में ओडिशा इंटर डिस्ट्रिक चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। उन्‍होंने भारतीय घरेलू सत्र का हिस्‍सा बनने के लिए एनओसी और अन्‍य जरूरी चीजें पूरी कर ली हैं।

वह आईपीएल वर्ल्‍ड क्रिकेट लीग का भी हिस्‍सा रह चुके हैं, जहां वह सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे। उन्‍होंने आईसीसी इंटर कॉन्टिनेंटल कप, वर्ल्‍ड क्रिकेट लीग डिवीजन दो और 2018 वनडे वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर में भी हिस्‍सा लिया था।

हॉन्ग-कॉन्ग से मुश्किल से जीता था भारत

anshuman rath

2018 एशिया कप में भारत और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच खेले गए मुकाबले में सभी के सोच से अलग खेल देखने को मिला था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 286 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्ग कॉन्ग की टीम के कप्तान Anshuman Rath ने 73 रनों की पारी खेली थी।

हालांकि भारत की ओर से कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी प्रभावी रही और निचले क्रम के बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए और पूरी टीम 259 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी थी। परिणामस्वरूप भारत ने 26 रन से भारत ने मुकाबला जीत लिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम