6,6,6,4,4,4... 43 साल के अमित मिश्रा का कोहराम, रणजी ट्रॉफी में जड़ डाला दोहरा शतक, 567 मिनट की बल्लेबाजी

Published - 17 Jan 2025, 11:45 AM | Updated - 17 Jan 2025, 11:46 AM

Amit Mishra (1)

भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर काफी प्रभावशाली रहा है। अपनी स्पिन गेंदबाजी से उन्होंने विपक्षी टीमों पर जमकर कहर बरपाया है। अमित मिश्रा ने सिर्फ गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले से भी जलवा बिखेरा है। रणजी ट्रॉफी के मैच में उन्होंने (Amit Mishra) धुआंधार बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। 567 मिनट तक मैदान पर खड़े रहकर वह अपना दोहरा शतक पूरा करने में सफल रहे।

अमित मिश्रा के बल्ले ने मचाया बवाल

Amit Mishra (1)

भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा (Amit Mishra) का प्रदर्शन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रहा है। इन दोनों प्रारूपों में उन्होंने गेंद से प्रतिभा दिखाकर अपनी छाप छोड़ी। हालांकि, इस बीच बल्ले से भी वह कमाल के नजर आए हैं। साल 2012 में 22 से 25 दिसंबर तक कर्नाटक और हरियाणा के बीच रणजी ट्रॉफी 2012-13 खेला गया था। टॉस जीतकर स्टुअर्ट बिन्नी ने पहले बल्लेबाजी के लिए हरियाणा को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 587 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी।

दोहरा शतक जड़ मचाया धमाल

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हरियाणा टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 56 रन के स्कोर पर ही टीम ने तीन विकेट खो दिए थे। संदीप गोदारा 6 रन और राहुल दलाल 1 रन बनाकर आउट हुए। नितिन सैनी ने 24 रन और राहुल दीवान ने 39 रनों का योगदान दिया। अभिमन्यु खोद खाता खोलने में नाकाम रहे। चार विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाज के लिए आए अमित मिश्रा ने मोर्चा संभाला और रन बनाना शुरू कर दिया। 567 मिनट तक बल्लेबाजी कर उन्होंने दोहरा शतक जड़ डाला।

amit mishra

लगाए इतने छक्के-चौके

अमित मिश्रा ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और एक छक्के की मदद से 202 रन बनाए। उनके अलावा जयदेव यादव भी हरियाणा के लिए दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे। उनके बल्ले से 367 गेंदों में 26 चौकों के साथ 211 रन निकले। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों के बीच 392 रनों की साझेदारी हुई। हालंकि, इस मुकाबले का कोई भी परिणाम नहीं निकला और दोनों टीमों के बीच भिड़ंत ड्रॉ रही।

यह भी पढ़ें: 2024 में डेब्यू करने वाले इन 3 खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म, एक तो 22 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की पक्की, ना चाहते हुए अगकर-गंभीर मौका देने पर हुए राजी

Tagged:

amit mishra Mohit Sharma Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.