2024 में डेब्यू करने वाले इन 3 खिलाड़ियों का करियर लगभग खत्म, एक तो 22 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने पर मजबूर

Published - 17 Jan 2025, 10:05 AM

Team India T20I

Team India: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैच की टी20आई सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। टी20आई में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है।

टीम इंडिया के लिए यह सीरीज बेहद अहम होने वाली है। दरअसल, लगातार हार का सामना कर रही टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज को जीतकर अपना मनोबल बढ़ाना चाहेगी। लेकिन हैरानी की बात है कि साल 2024 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इन तीन खिलाड़ियों स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, जिसके बाद इनका करियर लगभग खत्म माना जा रहा है।

रमनदीप-तुषार देशपांडे को नहीं मिला मौका
Team India Players

रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने 13 नवंबर 2024 को भारत के लिए पहला मुकाबला खेला था जबकि दूसरा मुकाबला उन्होंने 15 नवंबर को खेला। रमनदीप सिंह को भारत के लिए महज 2 टी20आई मैच खेलने का अवसर मिला था, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाने के साथ 1 विकेट झटका था। सबको उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए रमनदीप का चयन किया जा सकता है, लेकिन उन्हें दोबारा टीम में वापसी का मौका नहीं मिला।

दूसरी ओर मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तुषार देशपांडे को भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया। तुषार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया, जिसके बाद उन्हें सिर्फ 2 मैच खिलाकर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मुंबई के इस गेंदबाज ने नीली जर्सी में दो मैच में 2 विकेट झटके थे, लेकिन इसके बाद उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला। कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

मयंक यादव का भी नहीं हुआ चयन

भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 6 अक्तूबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था, जिसके बाद वह भारत के लिए तीन टी20आई मैचों में कुल 4 विकेट झटक चुके हैं। मयंक ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को तेज गति से काफी परेशान किया था। वह लगातार 150 की गति से गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन तीसरे टी20आई मैच के दौरान मयंक को पीठ में तकलीफ का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं कर सके है।

इससे यह साफ है कि वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, जिसके चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20आई सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। अगर मयंक इसी तरह से चोटिल रहेंगे तो उनकी टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से 3 टी20 खेलने वाली है टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि ये खिलाड़ी कप्तान, संजू सैमसन उपकप्तान

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से मोहम्मद सिराज बाहर, इस वजह से बोर्ड को लेना पड़ा फैसला

Tagged:

team india Tushar Deshpande Ramandeep Singh Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.